Hindi

IAS सृष्टि डबास टैलेंट और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, देखें Photos

Hindi

नौकरी भी, पढ़ाई भी… और बन गईं IAS टॉपर

सृष्टि डबास ने दिखा दिया कि अगर दिल में लगन हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। वो RBI में फुल-टाइम नौकरी करती थीं और साथ ही UPSC की तैयारी भी की बिना किसी कोचिंग के।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

UPSC के लिए नौकरी नहीं छोड़ी, टाइम मैनेजमेंट से किया कमाल

उन्होंने UPSC के लिए नौकरी नहीं छोड़ी। दिनभर ऑफिस में बिजी रहने के बाद भी सृष्टि डबास ने पढ़ाई की। वो ऑफिस टाइम के बाद, लंच ब्रेक में और छुट्टियों में जमकर पढ़ती थीं।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

मां ने अकेले पाला, मुश्किलों से लड़ीं

सृष्टि डबास के जन्म के कुछ समय बाद उनके माता-पिता अलग हो गए। उनकी परवरिश उनकी मां ने अकेले की। मां की मेहनत और संघर्ष को देख सृष्टि ने ठान लिया कि कुछ बड़ा करना है।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

गांव में जन्म, दिल में बड़ा सपना

13 अक्टूबर 1998 को दिल्ली के पास रानी खेड़ा गांव में जन्मी सृष्टि डबास के आने पर घर में कोई खुशी नहीं मनाई गई थी। लेकिन आज वही लड़की पूरे देश की शान बन चुकी है।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

पढ़ाई में हमेशा रही अव्वल

सृष्टि डबास ने 12वीं CBSE बोर्ड में 96.33 प्रतिशत मार्क्स लाकर टॉप किया था। बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में BA किया और IGNOU से MA भी किया।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

RBI की लाइब्रेरी बनी सृष्टि डबास की दूसरी क्लासरूम

आरबीआई में काम करते वक्त सृष्टि डबास हर खाली समय में लाइब्रेरी जाकर पढ़ती थीं। लंच ब्रेक में भी रिवीजन करती थीं। उनका टाइम मैनेजमेंट वाकई कमाल का था।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

UPSC 2023 में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 6

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सृष्टि डबास ने छठी रैंक हासिल की। लिखित परीक्षा में 862 और इंटरव्यू में 186 अंक मिले। कुल 1048 मार्क्स के साथ वो टॉपर्स में शामिल रहीं।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

सिर्फ पढ़ाई में ही आगे नहीं, कथक डांसर भी हैं सृष्टि डबास

सृष्टि डबास सिर्फ पढ़ाई में ही आगे नहीं, बल्कि कला में भी माहिर हैं। वो एक ट्रेंड कथक डांसर हैं। उनकी पर्सनालिटी में आत्मविश्वास और कला का गजब का मेल है।

Image credits: ias srishtidabas Instagram
Hindi

खूबसूरती और कामयाबी का शानदार कॉम्बिनेशन

2024 बैच की IAS ऑफिसर सृष्टि डबास न सिर्फ मेहनती और टैलेंटेड हैं, बल्कि बेहद खूबसूरत भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल होती हैं और लोग उन्हें एक आइकन मानते हैं।

Image credits: ias srishtidabas Instagram

दिव्या देशमुख कितनी पढ़ी-लिखी, चेस वर्ल्ड कप विजेता के Life Facts

भारत में हर साल कितनी किताबें छपती हैं, देखिए टॉप 10 पब्लिशिंग देश कौन

ऑपरेशन विजय से लेकर टाइगर हिल तक, ऐसे जीती थी भारत ने कारगिल की जंग

स्कूल PTM में पेरेंट्स, टीचर से जरूर पूछें ये 7 अहम सवाल