Hindi

ऑपरेशन विजय से लेकर टाइगर हिल तक, ऐसे जीती थी भारत ने कारगिल की जंग

Hindi

हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस

भारत हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाता है। यह वही दिन है जब भारतीय जवानों ने 1999 में दुश्मन को पीछे धकेलते हुए कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर दोबारा तिरंगा फहराया था।

Image credits: pexels
Hindi

ऑपरेशन विजय: दुश्मन को खदेड़ने का मिशन

भारतीय सेना ने इस मिशन को "ऑपरेशन विजय" नाम दिया था। इसका मकसद था- कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा जमाए पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ना।

Image credits: social media
Hindi

कैसे शुरू हुआ था कारगिल युद्ध?

इस युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई, जब करीब 5000 पाकिस्तानी घुसपैठिए चुपचाप भारतीय सीमा में दाखिल हो गए और ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्जा कर लिया।

Image credits: freepik
Hindi

सर्दियों में शुरू हुई थी साजिश

1998-99 की ठंड के दौरान ही पाकिस्तान ने यह साजिश रची थी। मकसद था- सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा और भारत को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए मजबूर करना।

Image credits: pexels
Hindi

खुफिया टीम और सेना ने मिलकर शुरू किया एक्शन

भारतीय सेना, एयरफोर्स और इंटेलिजेंस की मदद से घुसपैठ की जानकारी मिली। इसके बाद टोलोलिंग, टाइगर हिल और बतालिक सेक्टर में जबरदस्त जंग छिड़ गई।

Image credits: pexels
Hindi

तीन स्तर पर लड़ा गया युद्ध

कारगिल युद्ध 3 हिस्सों में लड़ा गया। दुश्मन की लोकेशन पता की गई, फिर ऊंचे इलाकों को दुबारा हासिल किया गया, हाईवे NH1-A को सेना के लिए खोला गया। और घुसपैठ रोकने के इंतजाम किए गए।

Image credits: social media
Hindi

वायुसेना की बड़ी भूमिका

भारतीय वायुसेना ने MiG-21, MiG-23, MiG-27, Jaguar और Mirage-2000 जैसे फाइटर प्लेन्स से दुश्मन के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया।

Image credits: social media
Hindi

टाइगर हिल पर हुआ सबसे भारी हमला

टाइगर हिल को वापस लेने के लिए भारी संख्या में बम और रॉकेट का इस्तेमाल हुआ। कहा जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा बमबारी अभियान था।

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

इजराइल से भी मिली थी मदद

इजराइल ने भारत को लेजर-गाइडेड मिसाइल, ड्रोन और गोला-बारूद सप्लाई किया था। ये जानकारी निकलस ब्लेरेल की किताब The Evolution of India’s Israel Policy से मिलती है।

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

भारत के वीर जिन्होंने कारगिल युद्ध में रचा इतिहास

  • कैप्टन विक्रम बत्रा
  • लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे
  • ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव
  • राइफलमैन संजय कुमार
  • इन वीरों को उनकी बहादुरी के लिए परम वीर चक्र से नवाजा गया।
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कारगिल वीरों की याद में बनाया गया युद्ध स्मारक

कारगिल के शहीदों की याद में कारगिल के द्रास सेक्टर में बना कारगिल वॉर मेमोरियल आज भी देशभक्ति, बलिदान और वीरता की याद दिलाता है।

Image credits: @SocialMediaViral

स्कूल PTM में पेरेंट्स, टीचर से जरूर पूछें ये 7 अहम सवाल

AI की मदद से ऐसे पाएं अपनी ड्रीम जॉब, जानिए आसान तरीका

क्या है मुकेश अंबानी की रात की वो आदत जो पिछले 40 सालों से नहीं बदली?

जगदीप धनखड़ की तरह ही टैलेंटेड हैं बेटी कामना, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी