Hindi

AI की मदद से ऐसे पाएं अपनी ड्रीम जॉब, जानिए आसान तरीका

Hindi

AI से बदल रहा है करियर का रास्ता

अब नौकरी ढूंढना पहले जितना मुश्किल नहीं। AI की मदद से आप अपना रिज्यूमे सुधार सकते हैं, स्मार्ट तरीके से इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं और अपनी ड्रीम जॉब तक पहुंच सकते हैं। जानिए

Image credits: Getty
Hindi

AI से तैयार करें दमदार Resume और Cover Letter

टूल्स जैसे Resume.io, Jobscan और Grammarly आपके रिज्यूमे को जॉब प्रोफाइल के हिसाब से ट्यून कर देते हैं। ये बताएंगे कि किन कीवर्ड्स और स्किल्स को शामिल करना है।

Image credits: Getty
Hindi

AI दे रहा बेस्ट जॉब सजेशन

LinkedIn Job Match, Careerflow.ai जैसे प्लेटफॉर्म आपकी प्रोफाइल, स्किल्स और इंटरेस्ट के बेस पर बेस्ट जॉब्स सजेस्ट करते हैं। इससे आपको बार-बार सर्च नहीं करना पड़ता।

Image credits: Getty
Hindi

LinkedIn पर करें AI Networking

AI की मदद से आप प्रोफेशनल मैसेजेस या ईमेल्स तैयार कर सकते हैं जिन्हें सीधे रिक्रूटर्स को भेजा जा सकता है। इससे नेटवर्किंग आसान हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

AI से करें Interview की स्मार्ट प्रैक्टिस

Interviewer.AI और Yoodli जैसे टूल्स मॉक इंटरव्यू करवाते हैं। ये आपकी स्पीच, कॉन्फिडेंस और आंसर क्वालिटी पर फीडबैक भी देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी और करियर गाइडेंस भी देगा AI

Salary.com और Payscale जैसे टूल्स आपकी स्किल्स और एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी का अंदाजा लगाते हैं और ऑफर्स को कंपेयर करने में भी मदद करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

AI की हेल्प लेना सही है, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

AI की हेल्प लेना सही है, लेकिन बिना एडिट किए सीधे उसका कंटेंट यूज करना सही नहीं है। रिक्रूटर्स को ये पता चल सकता है। इसलिए हर चीज को ध्यान से पढ़ें और उसमें अपना टच जरूर एड करें।

Image credits: Getty

क्या है मुकेश अंबानी की रात की वो आदत जो पिछले 40 सालों से नहीं बदली?

जगदीप धनखड़ की तरह ही टैलेंटेड हैं बेटी कामना, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

अहान पांडे का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानिए कितने पढ़े-लिखे

एंट्रेंस एग्जाम और कॉम्पिटिटिव एग्जाम में क्या फर्क होता है?