Hindi

अहान पांडे का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानिए कितने पढ़े-लिखे

Hindi

एक्टिंग से पहले क्या करते थे सैयारा एक्टर अहान पांडे

फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत कर धूम मचाने वाले अहान पांडे भले ही ग्लैमर वर्ल्ड के नए चेहरे हों, लेकिन उनका सफर कैमरे के पीछे से पहले ही शुरू हो चुका था।

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

पढ़ाई से शुरू हुआ अहान पांडे के एक्टिंग का सफर

अहान पांडे ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले कैमरा, एडिटिंग, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन जैसे पहलुओं पर गहराई से काम किया। बैकग्राउंड में रहकर फिल्ममेकिंग का पूरा प्रोसेस समझा।

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

अहान पांडे का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन

बता दें कि जब बाकी स्टार किड्स रेड कार्पेट पर दिखने लगे थे, तब अहान पांडे क्लासरूम में बैठकर सिनेमा की बारीकियां समझ रहे थे। जानिए अहान पांडे का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

अहान पांडे ने कौन से स्कूल से की है पढ़ाई?

अहान पांडे की पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इस स्कूल में बच्चों को क्रिएटिव लर्निंग और परफॉर्मिंग आर्ट्स का भरपूर एक्सपोजर मिलता है। 

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

अहान पांडे का हायर एजुकेशन और डिग्रियां

अहान ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सिनेमैटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। उनके कोर्स में फिल्म और टीवी प्रोडक्शन से जुड़ी हर टेक्निकल और क्रिएटिव चीज शामिल थीं।

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

अहान पांडे ने पढ़ाई के साथ शुरू किया करियर

पढ़ाई के साथ-साथ अहान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर करियर शुरू किया। उन्होंने 'फ्रीकी अली', 'रॉक ऑन 2' और नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रेलवे मेन' जैसी प्रोजेक्ट्स में एक्सपीरिएंस लिया।

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

फिल्म इंडस्ट्री का बदलता ट्रेंड और अहान की सोच

अहान पांडे के एजुकेशन डिटेल से साफ है कि आज के समय में कई यंग एक्टर्स एक्टिंग स्कूल या थिएटर ग्रुप से नहीं, बल्कि फिल्म की पढ़ाई करके आ रहे हैं। अहान भी इसी ट्रेंड का हिस्सा हैं। 

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

काफी पढ़े-लिखे एक्टर हैं अहान पांडे

यशराज फिल्म्स के टैलेंट मैनेजमेंट ग्रुप के तहत बनी फिल्म सैयारा से अहान का एक्टिंग डेब्यू हुआ। लेकिन यह महज एक स्टार किड की एंट्री नहीं, बल्कि एक पढ़े-लिखे कलाकार की शुरुआत है।

Image credits: ahaanpandayy Instagram
Hindi

सिनेमा की पढ़ाई भी एक एक्टर को मजबूत बनाने के लिए जरूरी

अहान पांडे के एजुकेशन क्वालिफिकेशन से साफ है कि सिर्फ टैलेंट या बैकग्राउंड नहीं, बल्कि सिनेमा की पढ़ाई और तैयारी भी एक एक्टर को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। 

Image credits: ahaanpandayy Instagram

एंट्रेंस एग्जाम और कॉम्पिटिटिव एग्जाम में क्या फर्क होता है?

लीडरशिप के 7 गोडन रूल: लीडर बनने के लिए आसान नहीं, सही रास्ता चुनें

टॉप 6 सरकारी नौकरियां जिसमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी और सम्मान

शुभांशु शुक्ला की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी, कामना शुक्ला क्या करती हैं