फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत कर धूम मचाने वाले अहान पांडे भले ही ग्लैमर वर्ल्ड के नए चेहरे हों, लेकिन उनका सफर कैमरे के पीछे से पहले ही शुरू हो चुका था।
अहान पांडे ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले कैमरा, एडिटिंग, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन जैसे पहलुओं पर गहराई से काम किया। बैकग्राउंड में रहकर फिल्ममेकिंग का पूरा प्रोसेस समझा।
बता दें कि जब बाकी स्टार किड्स रेड कार्पेट पर दिखने लगे थे, तब अहान पांडे क्लासरूम में बैठकर सिनेमा की बारीकियां समझ रहे थे। जानिए अहान पांडे का एजुकेशन क्वालिफिकेशन
अहान पांडे की पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इस स्कूल में बच्चों को क्रिएटिव लर्निंग और परफॉर्मिंग आर्ट्स का भरपूर एक्सपोजर मिलता है।
अहान ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सिनेमैटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। उनके कोर्स में फिल्म और टीवी प्रोडक्शन से जुड़ी हर टेक्निकल और क्रिएटिव चीज शामिल थीं।
पढ़ाई के साथ-साथ अहान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर करियर शुरू किया। उन्होंने 'फ्रीकी अली', 'रॉक ऑन 2' और नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रेलवे मेन' जैसी प्रोजेक्ट्स में एक्सपीरिएंस लिया।
अहान पांडे के एजुकेशन डिटेल से साफ है कि आज के समय में कई यंग एक्टर्स एक्टिंग स्कूल या थिएटर ग्रुप से नहीं, बल्कि फिल्म की पढ़ाई करके आ रहे हैं। अहान भी इसी ट्रेंड का हिस्सा हैं।
यशराज फिल्म्स के टैलेंट मैनेजमेंट ग्रुप के तहत बनी फिल्म सैयारा से अहान का एक्टिंग डेब्यू हुआ। लेकिन यह महज एक स्टार किड की एंट्री नहीं, बल्कि एक पढ़े-लिखे कलाकार की शुरुआत है।
अहान पांडे के एजुकेशन क्वालिफिकेशन से साफ है कि सिर्फ टैलेंट या बैकग्राउंड नहीं, बल्कि सिनेमा की पढ़ाई और तैयारी भी एक एक्टर को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है।