भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जहां अपने कानूनी और राजनीतिक ज्ञान के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी बेटी कामना धनखड़ ने भी पढ़ाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है।
राजस्थान के झुंझुनू से ताल्लुक रखने वाले जगदीप धनखड़ की शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई। फिर जयपुर के महाराजा कॉलेज से फिजिक्स में बी.एससी (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की।
पढ़ाई के प्रति उनकी गंभीरता यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने 1978-79 में राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ किया। फिर सुप्रीम कोर्ट सहित कई हाई कोर्ट्स में वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर काम किया।
कामना की शुरुआती पढ़ाई जयपुर के प्रतिष्ठित MGD स्कूल से हुई। फिर उन्होंने मेयो कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, जिसकी डिग्री अमेरिका के बीवर कॉलेज (अब अरकाडिया यूनिवर्सिटी) से जुड़ी थी।
जगदीप धनखड़ की बेटी कामना सिर्फ यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने इटली, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में समर कोर्सेस किए, जो उनके ग्लोबल एक्सपोजर को दर्शाते हैं।
इतना ही नहीं, कामना ने दिल्ली स्थित इटली के दूतावास से इटालियन भाषा में भी ट्रेनिंग ली। यह साफ करता है कि कामना शिक्षा के साथ-साथ कल्चर और कम्युनिकेशन में भी रुचि रखती हैं।
जगदीप धनखड़ और उनकी बेटी कामना की एजुकेशन जर्नी यह बताती है कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाला परिवार भी शिक्षा को लेकर कितना समर्पित हो सकता है।