मुकेश अंबानी, एशिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। वे अक्सर अपनी कमाई, बिजनेस डील्स और शाही फैमिली फंक्शन्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
जितना लोग मुकेश अंबानी के पैसों और लाइफस्टाइल में दिलचस्पी रखते हैं, उतनी ही जिज्ञासा उनके रोजमर्रा के रूटीन को लेकर भी है।
सोशल मीडिया पर अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि आखिर मुकेश अंबानी की दिनचर्या कैसी है और वो दिनभर क्या करते हैं?
जब कभी मुकेश अंबानी से उनका सक्सेस मंत्र पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं। उनकी यही सोच उन्हें 68 की उम्र में भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनाती है।
एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने एक ऐसा सीक्रेट बताया जो लोगों को हैरान कर गया। कहा कि चाहे उनके पापा कितना भी थके हों, एक काम ऐसा है जिसे वो कभी छोड़ते।
मुकेश अंबानी का वह काम है रात 2 बजे तक अपने हर ईमेल को खुद पढ़ना और जवाब देना। उन्होंने 40 सालों से एक भी ईमेल मिस नहीं किया। यह आदत उनके अनुशासन और डेडिकेशन का उदाहरण है।
आकाश अंबानी के अनुसार उनका परिवार 32 सालों से एक छत के नीचे रह रहा है और इसी से उन्हें मोटिवेशन मिलता है।
आकाश अंबानी के अनुसार उनकी मां नीता अंबानी बहुत बारीक नजर रखती हैं। वह हर छोटी-छोटी चीजें नोटिस करती हैं। उनके मुताबिक, डेडिकेशन ही उनकी फैमिली की सबसे बड़ी ताकत है।
Forbes की रियल-टाइम अरबपति लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी इस वक्त दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 8.92 लाख करोड़ रुपये है।