Hindi

स्कूल PTM में पेरेंट्स, टीचर से जरूर पूछें ये 7 अहम सवाल

Hindi

पैरेंट-टीचर मीटिंग में जानें अपने बच्चे की ग्रोथ से जुड़ी अहम बातें

पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) सिर्फ एक फॉर्मल मीटिंग नहीं होती, बल्कि ये मौका होता है जब आप अपने बच्चे की पढ़ाई, व्यवहार और उसकी ग्रोथ से जुड़ी अहम बातें जान सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अहम सवाल, जो हर पैरेंट को अपने बच्चे के टीचर से पूछनी चाहिए

अक्सर पैरेंट्स PTM में जाते तो हैं, लेकिन सही सवाल नहीं पूछ पाने की वजह से उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पाती। जानिए ऐसे 7 सवाल, जो हर पैरेंट को अपने बच्चे के टीचर से पूछनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

क्या बच्चा क्लास में ध्यान देता है?

टीचर से सीधे पूछें कि आपका बच्चा पढ़ाई के समय कितना फोकस करता है और क्या वो सवाल-जवाब में हिस्सा लेता है या नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन-से सब्जेक्ट्स हैं मजबूत और कहां सुधार की है जरूरत?

टीचर्स से जानिए कि आपके बच्चे को कौन-से विषय अच्छे लगते हैं और किस सब्जेक्ट में उसे थोड़ा और सपोर्ट चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

क्लास में बिहेवियर कैसा रहता है?

टीचर से बच्चे के व्यवहार के बारे में जरूर पूछें। क्या वो मिल-जुलकर रहता है, दूसरों की मदद करता है?

Image credits: Getty
Hindi

एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में कितना एक्टिव है?

बच्चा पढ़ाई के अलावा किन-किन गतिविधियों में दिलचस्पी लेता है। डांस, स्पोर्ट्स या आर्ट ये जानना भी जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या बच्चा अपनी चीजों का ध्यान रखता है?

अपने बैग, बॉटल या स्टेशनरी को लेकर बच्चा कितना सजग है, ये छोटी बात स्कूल में उसकी जिम्मेदारी के बारे में बताती है।

Image credits: Getty
Hindi

हम पेरेंट्स कैसे मदद करें?

टीचर से सुझाव लें कि आप घर पर किस तरह से बच्चे की पढ़ाई और स्किल्स में सुधार कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चे को लेकर कोई जरूरी बात?

अंत में ये जरूर पूछें कि क्या मेरे बच्चे के बारे में कोई ऐसी बात है, जो हमें जरूर पता होनी चाहिए?

Image credits: Getty

AI की मदद से ऐसे पाएं अपनी ड्रीम जॉब, जानिए आसान तरीका

क्या है मुकेश अंबानी की रात की वो आदत जो पिछले 40 सालों से नहीं बदली?

जगदीप धनखड़ की तरह ही टैलेंटेड हैं बेटी कामना, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

अहान पांडे का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानिए कितने पढ़े-लिखे