Google जैसे ग्लोबल ब्रांड में AI इंजीनियर बनना आज की सबसे हॉट और हाई पेड करियर चॉइस बन चुका है। क्या जानना चाहते हैं कि AI इंजीनियर कैसे बना जाता है और कितनी कमाई होती है?
AI इंजीनियर वो एक्सपर्ट होते हैं जो ऐसी टेक्नोलॉजी बनाते हैं जिससे मशीनें इंसानों की तरह सोच सकें, सीख सकें और काम कर सकें।
Google जैसे प्लेटफॉर्म पर AI इंजीनियरिंग से जुड़े काम रिसर्च, मॉडल बनाना और मशीन लर्निंग सिस्टम्स को ट्रेन करना होता है।
भारत में Google के AI इंजीनियर को शुरुआती सैलरी 25 से 60 लाख रुपये सालाना मिलती है। एक्सपीरियंस के साथ यह 1 Cr तक पहुंच सकता है। विदेश में यह पैकेज 2 से 4 लाख डॉलर तक हो सकता है।
AI इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फील्ड में BTech, MTech या PhD डिग्री होना जरूरी है। IIT जैसे संस्थानों से पढ़ने वालों को ज्यादा मौके मिलते हैं।
इस फील्ड में काम करने के लिए पायथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, मशीन लर्निंग मॉडल्स की समझ, मैथ्स, एल्गोरिदम, डाटा एनालिसिस और टूल्स जैसे TensorFlow, PyTorch का आना जरूरी होता है।
बेसिक प्रोग्रामिंग सीखें, छोटे AI प्रोजेक्ट्स बनाएं और ऑनलाइन कोर्सेस से नॉलेज बढ़ाएं। Google का AI Residency प्रोग्राम भी टैलेंटेड युवाओं को मौका देता है।
AI इंडस्ट्री लगातार तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन और डिफेंस जैसे कई सेक्टर्स में AI इंजीनियर की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ेगी।
Google जैसी कंपनियों के अलावा Meta, Amazon, Microsoft जैसी टेक जायंट्स भी टॉप AI टैलेंट को अच्छे पैकेज पर हायर करती हैं।