Hindi

AI इंजीनियर कैसे बनें, जानिए Google में कितनी मिलती है सैलरी

Hindi

AI इंजीनियर कैसे बनते हैं?

Google जैसे ग्लोबल ब्रांड में AI इंजीनियर बनना आज की सबसे हॉट और हाई पेड करियर चॉइस बन चुका है। क्या जानना चाहते हैं कि AI इंजीनियर कैसे बना जाता है और कितनी कमाई होती है?

Image credits: social media
Hindi

AI इंजीनियर का काम क्या होता है?

AI इंजीनियर वो एक्सपर्ट होते हैं जो ऐसी टेक्नोलॉजी बनाते हैं जिससे मशीनें इंसानों की तरह सोच सकें, सीख सकें और काम कर सकें। 

Image credits: social media
Hindi

Google में AI इंजीनियरिंग के काम

Google जैसे प्लेटफॉर्म पर AI इंजीनियरिंग से जुड़े काम रिसर्च, मॉडल बनाना और मशीन लर्निंग सिस्टम्स को ट्रेन करना होता है।

Image credits: social media
Hindi

Google में AI इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

भारत में Google के AI इंजीनियर को शुरुआती सैलरी 25 से 60 लाख रुपये सालाना मिलती है। एक्सपीरियंस के साथ यह 1 Cr तक पहुंच सकता है। विदेश में यह पैकेज 2 से 4 लाख डॉलर तक हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन-सी पढ़ाई जरूरी है?

AI इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फील्ड में BTech, MTech या PhD डिग्री होना जरूरी है। IIT जैसे संस्थानों से पढ़ने वालों को ज्यादा मौके मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

किन स्किल्स की होती है सबसे ज्यादा डिमांड?

इस फील्ड में काम करने के लिए पायथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, मशीन लर्निंग मॉडल्स की समझ, मैथ्स, एल्गोरिदम, डाटा एनालिसिस और टूल्स जैसे TensorFlow, PyTorch का आना जरूरी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

AI इंजीनियर बनने की शुरुआत कैसे करें?

बेसिक प्रोग्रामिंग सीखें, छोटे AI प्रोजेक्ट्स बनाएं और ऑनलाइन कोर्सेस से नॉलेज बढ़ाएं। Google का AI Residency प्रोग्राम भी टैलेंटेड युवाओं को मौका देता है।

Image credits: social media
Hindi

AI करियर में ग्रोथ और फ्यूचर

AI इंडस्ट्री लगातार तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन और डिफेंस जैसे कई सेक्टर्स में AI इंजीनियर की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ेगी। 

Image credits: social media
Hindi

गूगल के अलावा कई कंपनियों में डिमांड

Google जैसी कंपनियों के अलावा Meta, Amazon, Microsoft जैसी टेक जायंट्स भी टॉप AI टैलेंट को अच्छे पैकेज पर हायर करती हैं।

Image credits: Getty

IAS सृष्टि डबास टैलेंट और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, देखें Photos

दिव्या देशमुख कितनी पढ़ी-लिखी, चेस वर्ल्ड कप विजेता के Life Facts

भारत में हर साल कितनी किताबें छपती हैं, देखिए टॉप 10 पब्लिशिंग देश कौन

ऑपरेशन विजय से लेकर टाइगर हिल तक, ऐसे जीती थी भारत ने कारगिल की जंग