CLAT 2026: CLAT 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू है। उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, जरूरी योग्यता, उम्र सीमा और इंपोर्टेंट डेट्स डिटेल।
CLAT 2026 Registration: CLAT 2026 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू है। इस परीक्षा के जरिए देशभर की प्रतिष्ठित NLUs में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। यदि आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन लेकर लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। जारी नोटिस के अनुसार CLAT 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में होगी। CLAT 2026 के लिए आवेदन कहां-कैसे करें पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
CLAT 2026 के लिए कहां करें आवेदन?
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार CLAT 2026 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही कंसोर्टियम वेबसाइट पर CLAT 2026 से संबंधित डिटेल बुलेटिन, इंपोर्टेंट डेट्स और गाइडलाइंस भी अपलोड की जाएंगी।
CLAT 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
CLAT UG या PG में से जिस कोर्स के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करने का आसान तरीका यहां देखें-
- सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर CLAT UG या PG लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनें और जरूरी जानकारी भरें।
- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद अपने लॉगिन डिटेल्स से अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब पूरा एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ऑनलाइन फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।
CLAT 2026 Direct Link to Apply
CLAT 2026 यूजी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
CLAT 2026 के जरिए UG लॉ कोर्स (BA-LLB) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं-
उम्र की कोई सीमा नहीं है: इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। यानी कोई भी उम्र का उम्मीदवार CLAT 2026 दे सकता है।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार ने 10 प्लस 2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। जनरल, ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। SC, ST और PwD (दिव्यांग) छात्रों के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। जो छात्र 2026 में बोर्ड परीक्षा देंगे, वे भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें एडमिशन के समय 10 प्लस 2 पास का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
CLAT 2026 PG (LL.M) कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
अगर आप CLAT 2026 के जरिए पोस्टग्रेजुएट (LL.M) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो जरूरी योग्यता नीचे चेक करें-
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार के पास LL.B. डिग्री या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी और एनआरआई कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। SC, ST और PwD (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। अगर कोई उम्मीदवार अप्रैल या मई 2026 में फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहा है, तो वह भी CLAT 2026 के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन एडमिशन के समय उसे पास होने का प्रमाण देना होगा।
उम्र की सीमा नहीं है: CLAT 2026 PG कोर्स में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है। किसी भी उम्र का उम्मीदवार परीक्षा दे सकता है।
ये भी पढ़ें- CBSE Compartment Result 2025 Date: 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आयेगा, कहां-कैसे चेक करें
CLAT क्या है, इसके माध्यम से कहां मिलता है एडमिशन?
CLAT यानी Common Law Admission Test एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देश के टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में LLB और LLM जैसे कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा हर साल Consortium of National Law Universities द्वारा आयोजित की जाती है। वकील बनने या लॉ में अपना करियर बनाने के लिए CLAT सबसे अहम एग्जाम है। CLAT 2026 से जुड़ी हर अपडेट, जैसे एडमिट कार्ड, सिलेबस, एग्जाम सिटी और रिजल्ट की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कहां-कैसे करें आवेदन, इंपोर्टेंट डेट्स और फीस डिटेल
