Jobs Most Affected By AI 2025: माइक्रोसॉफ्ट की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आने वाले समय में AI कई नौकरियों को खतरे में डाल सकता है। जानिए कौन-कौन सी जॉब्स AI से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं और कौन से जॉब्स हैं जिन्हें एआई से कोई खतरा नहीं।

Top 40 Jobs List Affected By AI: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर अब सिर्फ मशीनों या चैटबॉट तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इंसानों की नौकरियों पर भी मंडराने लगा है। Microsoft की एक नई रिसर्च रिपोर्ट में ये बात खुलकर सामने आई है कि आने वाले समय में कई प्रोफेशन पूरी तरह से AI के हवाले हो सकते हैं। यानी बहुत से लोगों की नौकरियां अब खतरे में हैं, खासकर वो काम जो रिसर्च, कम्युनिकेशन और लिखने-पढ़ने से जुड़े हैं।

किन-किन जॉब्स में हो रहा AI का इस्तेमाल सबसे ज्यादा

Microsoft Research की टीम ने अमेरिका की जॉब मार्केट का गहराई से विश्लेषण किया और ये जानने की कोशिश की कि किन-किन जॉब्स में AI का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है और किस हद तक ये इंसानों की जगह ले सकता है। रिपोर्ट में AI applicability score के आधार पर बताया गया है कि कौन-सी नौकरियां AI के जरिए की जा सकती हैं और कहां इंसानी दखल अब कम होता जा रहा है।

AI को आधार बना कर कर्मचारियों की संख्या घटा सकती हैं कंपनियां

दिलचस्प बात ये है कि ये रिसर्च सिर्फ ये नहीं बताती कि AI से काम कैसे आसान हो सकता है, बल्कि ये भी इशारा करती है कि किस तरह कंपनियां इसे आधार बनाकर कर्मचारियों की संख्या घटा सकती हैं। इस साल सिर्फ Microsoft ने ही 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला है और वजह बनी है AI की तेजी से बढ़ती उपयोगिता।

AI से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली 40 नौकरियाां, जिन पर खतरा मंडरा रहा है

इन नौकरियों में AI का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है। यानी भविष्य में ये प्रोफेशन ऑटोमेशन की भेंट चढ़ सकते हैं, देखें लिस्ट-

  • अनुवादक और दुभाषिए (Interpreters and Translators)
  • इतिहासकार (Historians)
  • पैसेंजर अटेंडेंट्स
  • सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स (Services)
  • राइटर और ऑथर्स
  • कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव्स
  • CNC टूल प्रोग्रामर्स
  • टेलीफोन ऑपरेटर
  • ट्रैवल एजेंट्स और टिकट क्लर्क्स
  • रेडियो जॉकी और ब्रॉडकास्ट अनाउंसर
  • ब्रोकर क्लर्क्स
  • एजुकेटर्स (फार्म-होम मैनेजमेंट)
  • टेलीमार्केटर
  • कॉन्सिएर्ज
  • पॉलिटिकल साइंटिस्ट्स
  • रिपोर्टर, पत्रकार, न्यूज एनालिस्ट्स
  • मैथमेटिशियन
  • टेक्निकल राइटर्स
  • प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर
  • होस्ट और होस्टेस
  • एडिटर्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट बिजनेस टीचर्स
  • पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट्स
  • प्रोडक्ट प्रमोटर और डेमोंस्ट्रेटर
  • एडवरटाइजिंग सेल्स एजेंट्स
  • न्यू अकाउंट क्लर्क
  • स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट्स
  • रेंटल काउंटर क्लर्क
  • डेटा साइंटिस्ट्स
  • फाइनेंशियल एडवाइजर
  • आर्काइविस्ट्स
  • इकोनॉमिक्स टीचर्स (पोस्टग्रेजुएट)
  • वेब डेवेलपर्स
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट्स
  • जियोग्राफर्स
  • मॉडल्स
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट्स
  • पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेटर्स
  • स्विचबोर्ड ऑपरेटर्स
  • लाइब्रेरी साइंस टीचर्स (पोस्टग्रेजुएट)

इनमें से ज्यादातर प्रोफेशन ऐसे हैं, जिनमें रिसर्च, राइटिंग, ट्रांसलेशन और कम्युनिकेशन जैसे काम शामिल हैं और यही वो काम हैं जिन्हें आज AI तेजी से सीख रहा है।

ये भी पढ़ें- दिव्या देशमुख कितनी पढ़ी-लिखी, चेस वर्ल्ड कप विजेता के Life Facts

AI से सबसे कम प्रभावित होने वाले 40 जॉब्स लिस्ट

जानिए उन नौकरियों के बारे में जो AI से फिलहाल ज्यादा प्रभावित नहीं हैं, क्योंकि इनमें ह्यूमन टच की जरूरत होती है-

  • ड्रेज ऑपरेटर्स
  • ब्रिज एंड लॉक टेंडर्स
  • वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर
  • फाउंड्री मोल्ड मेकर
  • रेल ट्रैक मेंटेनेंस ऑपरेटर
  • पाइल ड्राइवर ऑपरेटर्स
  • फ्लोर सैंडर्स एंड फिनिशर्स
  • ऑर्डरलिज (अस्पताल सहायक)
  • मोटरबोट ऑपरेटर्स
  • लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
  • पेविंग और रोड कंस्ट्रक्शन ऑपरेटर
  • हाउसकीपिंग स्टाफ और मेड्स
  • तेल और गैस इंडस्ट्री के ग्राउंड वर्कर (Roustabouts)
  • रूफर्स
  • गैस पंपिंग स्टेशन ऑपरेटर्स
  • रूफर्स के हेल्पर्स
  • टायर बिल्डर्स
  • सर्जिकल असिस्टेंट्स
  • मसाज थेरेपिस्ट्स
  • आई टेक्नीशियन (Ophthalmic Techs)
  • इंडस्ट्रियल ट्रक ऑपरेटर्स
  • फायरफाइटर सुपरवाइजर्स
  • सीमेंट मेशंस और कंक्रीट फिनिशर्स
  • डिशवॉशर्स
  • मशीन फीडर और ऑफबियरर
  • पैकेजिंग मशीन ऑपरेटर्स
  • मेडिकल इक्विपमेंट तैयार करने वाले टेक्नीशियन
  • हाईवे मेंटेनेंस वर्कर्स
  • प्रोडक्शन हेल्पर्स
  • प्रोस्थोडॉन्टिस्ट (डेंटल स्पेशलिस्ट)
  • टायर रिपेयरर और चेंजर
  • शिप इंजीनियर्स
  • ऑटो ग्लास इंस्टॉलर
  • ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन
  • प्लांट सिस्टम ऑपरेटर्स
  • एंबाल्मर्स (डेड बॉडी तैयार करने वाले)
  • पेंटर हेल्पर्स
  • हैजर्डस मैटेरियल रिमूवर
  • नर्सिंग असिस्टेंट्स
  • फ्लेबोटोमिस्ट (ब्लड सैंपल टेक्निशियन)

ये भी पढ़ें- AI इंजीनियर कैसे बनें, जानिए Google में कितनी मिलती है सैलरी