Hindi

IPS आशना चौधरी की 10 खूबसूरत तस्वीरें देख हर कोई हो गया फिदा

Hindi

देश की सबसे खूबसूरत IPS में से एक हैं आशना चौधरी

IPS आशना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैं और लोग उन्हें देश की सबसे खूबसूरत IPS में से एक मानते हैं।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

दो बार फेल हुईं, फिर बनीं IPS ऑफिसर

आशना चौधरी की कहानी हार से हौसले तक की है। कॉलेज के बाद UPSC की तैयारी शुरू की, दो बार फेल हुईं, लेकिन तीसरी बार में शानदार रैंक के साथ IPS ऑफिसर बन गईं।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

कहां से हैं आशना चौधरी?

उत्तर प्रदेश के पिलखुवा की रहने वाली आशना ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स (पिलखुवा), सेंट मैरी (उदयपुर) और DPS गाजियाबाद से की थी।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

12वीं में 96.5 प्रतिशत मार्क्स

आशना शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं। उन्होंने 12वीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 96.5 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास की थी।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

परिवार का मजबूत साथ

पिता डॉ अजीत चौधरी सरकारी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और मां इंदु सिंह एक गृहिणी हैं।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

आशना ने लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR), दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर 2023 में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स शुरू किया।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

पढ़ाई के साथ समाज सेवा

UPSC की तैयारी के साथ-साथ वो एक NGO से भी जुड़ीं और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का काम किया।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

पहले दो अटेम्प्ट में मिली असफलता

पहले अटेम्प्ट (2020) में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हुआ। दूसरे अटेम्प्ट (2021) में सिर्फ 2.5 मार्क्स से चूक गईं।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram
Hindi

तीसरी बार में पास किया UPSC

तीसरे अटेम्प्ट में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC में 116वीं रैंक हासिल की। आज वो एक IPS ऑफिसर हैं।

Image credits: aashna.chaudhary/instagram

Career Tips: सिर्फ डिग्री नहीं, नौकरी के लिए ये स्किल्स भी हैं जरूरी

AI इंजीनियर कैसे बनें, जानिए Google में कितनी मिलती है सैलरी

IAS सृष्टि डबास टैलेंट और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, देखें Photos

दिव्या देशमुख कितनी पढ़ी-लिखी, चेस वर्ल्ड कप विजेता के Life Facts