IPS आशना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैं और लोग उन्हें देश की सबसे खूबसूरत IPS में से एक मानते हैं।
आशना चौधरी की कहानी हार से हौसले तक की है। कॉलेज के बाद UPSC की तैयारी शुरू की, दो बार फेल हुईं, लेकिन तीसरी बार में शानदार रैंक के साथ IPS ऑफिसर बन गईं।
उत्तर प्रदेश के पिलखुवा की रहने वाली आशना ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स (पिलखुवा), सेंट मैरी (उदयपुर) और DPS गाजियाबाद से की थी।
आशना शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं। उन्होंने 12वीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 96.5 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास की थी।
पिता डॉ अजीत चौधरी सरकारी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और मां इंदु सिंह एक गृहिणी हैं।
आशना ने लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR), दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर 2023 में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स शुरू किया।
UPSC की तैयारी के साथ-साथ वो एक NGO से भी जुड़ीं और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का काम किया।
पहले अटेम्प्ट (2020) में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हुआ। दूसरे अटेम्प्ट (2021) में सिर्फ 2.5 मार्क्स से चूक गईं।
तीसरे अटेम्प्ट में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC में 116वीं रैंक हासिल की। आज वो एक IPS ऑफिसर हैं।