Minimum Wage in India: ग्रेजुएट्स के लिए ₹30,000 मिनिमम सैलरी का सरकार का बड़ा प्रस्ताव, क्या प्राइवेट सेक्टर में भी होगा लागू?

Published : Apr 03, 2025, 03:43 PM ISTUpdated : Apr 03, 2025, 03:47 PM IST
Central government increases salary and pension of MPs  know what other benefits they get bsm

सार

Education Based Salary In India: केंद्र सरकार नया वेतन बिल ला सकती है,  जिसमें एजुकेशन के आधार पर वेतन तय होगा और हर साल सैलरी बढ़ने का प्रावधान भी हो सकता है। जानिए इस बारे में पूरी डिटेल 

New Wage Bill India: महंगाई के इस दौर में हर नौकरीपेशा व्यक्ति चाहता है कि उसकी सैलरी इतनी हो कि घर का खर्च आसानी से चल सके। लेकिन आज भी लाखों लोग ऐसे हैं, जो बेहद कम वेतन पर काम करने को मजबूर हैं। अब खबर आ रही है कि केंद्र सरकार एक नया वेतन बिल लाने की तैयारी में है, जिससे सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को कम से कम ₹20,000 की सैलरी देना अनिवार्य किया जा सकता है।

क्या कहता है नया प्रस्ताव? (Government New Salary Proposal)

रिपोर्ट के अनुसार अगर यह बिल पास हुआ, तो कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों को इससे कम वेतन नहीं दे पाएगी, चाहे वह सरकारी हो या निजी। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव में शिक्षा के आधार पर न्यूनतम वेतन तय किया जा सकता है। जिसमें हायर सेकेंडरी (12वीं पास): कम से कम ₹20,000 वेतन, ग्रेजुएट: कम से कम ₹30,000 वेतन, पोस्टग्रेजुएट: कम से कम ₹35,000 वेतन होगा।

हर साल होगी वेतन वृद्धि? (Salary Increment Proposal)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल में यह भी प्रावधान हो सकता है कि कर्मचारियों की सैलरी हर साल बढ़ाई जाए। साथ ही, जिनकी पहले से ऊंची सैलरी है, उनके वेतन में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। बता दें कि भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो अपनी मेहनत के हिसाब से उचित वेतन नहीं पाते। यह बिल लागू हुआ तो कम सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी और कंपनियों को भी तय नियमों के तहत वेतन देना होगा।

New Wage Bill India: सरकार की ओर से क्या कहा गया?

अभी तक केंद्र सरकार ने इस बिल पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन अगर यह प्रस्ताव सही साबित हुआ, तो इसे इसी साल संसद में पेश किया जा सकता है। अगर यह बिल पास हुआ तो सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में न्यूनतम वेतन की गारंटी होगी। योग्य उम्मीदवारों को उनकी शिक्षा के अनुसार सही वेतन मिलेगा। हर साल सैलरी बढ़ने का भी प्रावधान हो सकता है। अब देखना यह है कि क्या सरकार सच में इस ऐतिहासिक कदम को आगे बढ़ाएगी या यह सिर्फ अटकलें हैं!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम