मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में एजुकेशन को लेकर कई तरह की घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया है। इसका युवाओं को काफी फायदा होगा।
करियर डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ( National Digital Library) स्थापित करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा देशभर के युवाओं को होगा। आइए जानते हैं क्या है नेशनल लाइब्रेरी, यह कैसे स्थापित की जाएगी और इसके क्या-क्या फायदे होंगे...
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्या है
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी एक तरह का ऐसा राष्ट्रीय पुस्तकालय है, जिसमें डिजिटल तौर पर डेटा जमा किया जा सकता है। इसके बाद जब भी जरूरत पड़े कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की मदद से किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं। इसे दूर बैठे कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में इतना डेटा कैसे सेव होगा
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पूर्ण रूप से कंप्यूटर से तैयार किया जाएगा। इसलिए ये कंप्यूटर बेस सारी एक्टिविटीज पर वर्क करेगी। इसे बड़ी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इस लाइब्रेरी में डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को सीडी या हार्डडिस्क में पीडीएफ फॉर्मेट में सेव किया जाएगा। इसकी मदद से इंटरनेट पर आर्टिकल बुक्स, पेपर्स, मैगजीन, नॉवेल्स, इमेज साउंड फाइल्स और वीडियो आसानी से यूज में ला सकते हैं। पीडीएफ फाइल्स को मैन्युअली भी पढ़ सकते हैं। जरूरत पड़ने पर इन फाइल्स का प्रिंट भी ले सकते हैं।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के क्या-क्या फायदे होंगे
इसे भी पढ़ें
Railway Budget 2023: वित्तमंत्री का ऐलान- रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए लागत का प्रावधान