वाह रे बेंगलुरू यूनिवर्सिटी..10 साल पहले हुआ Exam, अब तक रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र

विश्वविद्यालय में हुई इस लापरवाही की जांच के लिए 6 महीने पहले ही एक कमेटी बनाई गई थी। जिसने अपनी रिपोर्ट भी दे दी है। इस लापरवाही का खामियाजा भुगतने वाले 115 छात्रों में से 95 ग्रेजुएशन के हैं और बाकी पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र..

करियर डेस्क : बेंगलुरू यूनिवर्सिटी (Bangalore University) में 10 साल पहले एग्जाम देने वाले 115 छात्र आज भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल तक उनकी मार्कशीट उन्हें मिल जाए। छात्रों के करियर के खिलवाड़ का यह मामला साल 2013 का है। तब बैंगलोर विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों के छात्रों की आंसरशीट विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से कहीं खो गई थी। 10 साल बीत गए लेकिन छात्रों का इंतजार खत्म नहीं हुआ। अब जाकर विश्वविद्याल की नींद खुली है और दूसरे सब्जेक्ट्स में मिले एवरेज के आधार पर उन्हें नंबर देने और रिजल्ट जारी करने का फैसला किया गया है। बता दें कि इस मामले की जांच के लिए 6 महीने पहले ही एक कमेटी बनाई गई थी। 115 छात्रों में से 95 ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, बाकी पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र थे।

भविष्य पर भारी बेंगलुरू विश्वविद्यालय की लापरवाही

Latest Videos

कमिटी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें कहा गया है कि यह एक बड़ी गलती है और इसमें शामिल कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी विश्वविद्यालय में इस तरह की गड़बड़ी न सिर्फ छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, बल्कि इसकी जिम्मेदारी रखने वालों की ड्यूटी का भी अपमान है। विश्वविद्यालय के लिए यह अच्छी बात है कि प्रभावित छात्र ने अदालत का रुख नहीं किया। इस तरह की गड़बड़ी दोबारा न हो, इसको लेकर कमेटी ने विशेषज्ञों से राय मांगी है।

अब किस आधार पर आएगा रिजल्ट

कमेटी की तरफ से यह फैसला किया गया कि औसत के आधार पर छात्रों को नंबर देना पूरी तरह गलत है। इसकी बजाय छात्रों को उसी सब्जेक्ट का एक बार फिर एग्जाम देने का मौका दिया जाए। हालांकि, जनवरी में हुई यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट की बैठक ने कमेटी की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और सभी 115 छात्रों का रिजल्ट बाकी सब्जेक्ट्स के नंबर के हिसाब से एवरेज मार्किंग करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की तरफ से कब तक जारी किया जाता है। हालांकि इस तरह की लापरवाही से विश्वविद्यालय की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

UP Board Admit Card 2023 Released: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखिए पूरी डिटेल

 

CMAT 2023: एनटीए ने शुरू किया कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, यहां मिलेगी पूरी डिटेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi