Kolkata Metro Apprentice Recruitment 2023: 125 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कहां करना है अप्लाई

Published : Feb 15, 2023, 10:07 AM IST
Passengers of Kolkata Metro rail need to be more careful now

सार

Kolkata Metro Apprentice Recruitment 2023: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च 2023 है। कोलकाता मेट्रो की ओर से आयोजित इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 125 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

करियर डेस्क। Kolkata Metro Apprentice Recruitment 2023: कोलकाता मेट्रो की ओर से अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से एप्लिकेशन फॉर्म मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार अपरेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च 2023 है। कोलकाता मेट्रो की ओर से आयोजित इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 125 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। भर्ती से जुड़ी संबंधित डिटेल नीचे दी गई है।

वैकेंसी डिटेल

फिटर : 81 पद

इलेक्ट्रीशियन: 26 पद

मशीनिस्ट: 9 पद

वेल्डर : 9 पद

पात्रता मापदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इनमें से किसी भी पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास वैकल्पिक/ अतिरिक्त विषय को छोड़कर औसतन न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन (10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेट या कक्षा दसवीं ) होना अनिवार्य है और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क कितना देना है

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जीपीओ/ कोलकाता के पक्ष में जारी पीएफए, मेट्रो रेलवे, कोलकाता के पक्ष में 100 रुपए रुपये का एक भारतीय पोस्टल ऑर्डर देना होगा। यह किसी भी परिस्थिति में हस्तांतरणीय यानी ट्रांसफरेबल नहीं होगा।

कहां करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को पूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मेट्रो रेल भवन, 33/1, जेएल नेहरू रोड, कोलकाता- 700071 को भेजना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो पीआरओ कार्यालय, मेट्रो रेल भवन, ग्राउंड फ्लोर, 33/1, जेएल नेहरू रोड, कोलकाता- 700071 को भेज सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद