GATE 2023: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा बीते 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। इसकी फाइनल ऑन्सर की (Answer Key) आगामी 21 फरवरी को एग्जाम वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
करियर डेस्क। GATE 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर आज, मंगलवार 14 फरवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। यह शीट एक बार जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- कानपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर लॉग इन कर इसे देख सकते हैं।
बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- कानपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा बीते 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की फाइनल ऑन्सर की (Answer Key) आगामी 21 फरवरी को एग्जाम वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 22 फरवरी और 25 फरवरी से ऑन्सर की पर रिस्पॉन्स भेजने के लिए एक विंडो ओपन की जाएगी।
GATE 2023 परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने 16 मार्च को घोषित किया जाएगा। वहीं, पर्सनल स्कोर कार्ड 21 मार्च को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम की फाइनल ऑन्सर की को चेक कर सकते हैं।
जानिए GATE 2023 की रिस्पॉन्स, ऑन्सर की को कैसे चेक करें
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आईआईटी- कानपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in को ओपन करें।
उम्मीदवार वेबसाइट के पोर्टल पर जरूरी क्रेडेंशियल भरकर लॉग-इन करें।
इसके बाद अपनी रिकॉर्ड की गई रिस्पॉन्स शीट को चेक करें और ऑन्सर की को डाउनलोड कर लें।
जानिए कहां होता है GATE का उपयोग
बता दें कि GATE यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसमें इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी/ आर्किटेक्चर/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला में विभिन्न ग्रेजुएट सब्जेक्ट के आधार पर उम्मीदवारों का परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / कला में मास्टर डिग्री और डॉक्टरेट कोर्स में प्रवेश आदि प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसके अलावा, GATE स्कोर का उपयोग सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) की ओर से उनकी भर्ती प्रक्रिया में भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें