UP Board Admit Card 2023 Released: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखिए पूरी डिटेल

UP Board Admit Card 2023 Released: इस साल यूपी बोर्ड में लगभग 58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 10वीं कक्षा के 31 लाख 16 हजार 458 छात्र हैं और 12वीं कक्षा के लिए 27 लाख 50 हजार 871 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 

Ashutosh Pathak | Published : Feb 14, 2023 7:34 AM IST

एजुकेशन डेस्क। UP Board Admit Card 2023 Released: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए हॉल टिकट को स्कूल प्रबंधन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित छात्रों को परीक्षा से पहले उपलब्ध करा दें।

बता दें कि एडिमट कार्ड स्कूल प्रबंधन की अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों या अभिभावकों के लिए यह सीधे उपलब्ध नहीं होगा। उन्हें स्कूल प्रबंधन से ही इसे हासिल करना होगा। राज्य में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। कक्षा 10 का अंतिम यानी फाइनल पेपर 3 मार्च को है, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा इसके एक दिन बाद यानी 4 मार्च को समाप्त होगी।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक आयोजित होगी। स्कूल प्रबंधन इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रॉसेस तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।

यहां लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें दी गई जानकारी को क्रॉस चेक करें और सही होने पर इसे डाउनलोड कर सेव कर लें।

आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड कॉपी का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड में लगभग 58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 10वीं कक्षा के 31 लाख 16 हजार 458 छात्र हैं और 12वीं कक्षा के लिए 27 लाख 50 हजार 871 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!