CMAT 2023: एनटीए ने शुरू किया कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, यहां मिलेगी पूरी डिटेल

CMAT 2023: आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख और समय 6 मार्च की शाम पांच बजे तक निर्धारित है, मगर जो उम्मीदवार इस समय तक रजिस्ट्रेशन करने में सफल नहीं हो पाते हैं वे लेट फीस का भुगतान करके 6 मार्च की देर रात 11 बजकर 50 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। 

Ashutosh Pathak | Published : Feb 14, 2023 6:48 AM IST

एजुकेशन डेस्क। CMAT 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट या सीएमएटी 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nc.in पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

बता दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख और समय 6 मार्च की शाम पांच बजे तक निर्धारित है, मगर जो उम्मीदवार इस समय तक रजिस्ट्रेशन करने में सफल नहीं हो पाते हैं वे लेट फीस का भुगतान करके 6 मार्च की देर रात 11 बजकर 50 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी सीएमएटी का एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 7 मार्च से 9 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।

3 घंटे की परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएमएटी 2023 एग्जाम और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधी ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा 3 घंटे की होगी और यह केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी। सीएमएटी 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर होस्ट किए गए सूचना बुलेटिन को चेक कर सकते हैं।

किसी भी तरह की मदद के लिए फोन करें या ई-मेल

इस संबंध में किसी भी तरह की मदद के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से टेलिफोन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक ई-मेल cmat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। बता दें कि कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध संस्थानों की ओर से जारी किए जाने वाले मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!