SSC MTS Havaldar result 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया रिजल्ट, यहां देखिए लिस्ट

SSC MTS Havaldar result 2021: इस बार 93 उम्मीदवारों, जिनमें 92 पुरुष और 01 महिला शामिल हैं, को पीईटी या पीएसटी के लिए रोका गया है। सफल उम्मीदवारों के अंक 28 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जो 14 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। 

करियर डेस्क। SSC MTS Havaldar result 2021: कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी स्टाफ) एंड हवलदार एग्जाम 2021 के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया यानी डाक्यूमेंट्स अटेस्ट प्रॉसेस में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सूची कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।

मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2021 पेपर- 2 वर्णनात्मक प्रश्नपत्र यानी डिस्क्रिप्टिव पेपर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बीते 6 नवंबर को आयोजित की गई थी। इसके अलावा, हवलदार के पदों के लिए सीबीआईसी ने फिजिकिल एफिशिएंसी टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा या फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट यानी शारीरिक मानक परीक्षा 14 नवंबर 2022 से 9 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी।

Latest Videos

हवलदार के पद के लिए पीईटी या पीएसटी में पांच उम्मीदवार अस्थायी रूप से सेलेक्ट किए जाएंगे। सीबीआईसी की ओर से उपलब्ध कराए गए पीईटी या फिर पीएसटी के आंकड़ों के अनुसार, कुल 93 उम्मीदवारों, जिनमें 92 पुरुष और 01 महिला शामिल हैं, को पीईटी या फिर पीएसटी के लिए रोक दिया गया है। योग्य और सफल उम्मीदवारों के अंक 28 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ये अंक वेबसाइट पर 14 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन पासवर्ड का उपयोग करके व्यक्तिगत अंकों यानी पर्सनल नंबर को चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट नंबर टैब पर क्लिक करना होगा।

एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा परिणाम 2021 के लिए लिस्ट कैसे चेक करें

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अन्य यानी अदर्स टैब पर क्लिक करें।

यहां कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा। इसमें लिस्ट को चेक करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News