पूर्व IAS पूजा खेडकर को दिल्ली HC से मिली राहत, 21 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक

Puja Khedkar Protection From Arrest Latest News:पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को दिल्ली उच्च न्यायालय से 21 अगस्त तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली है। उन पर धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी और विकलांगता कोटे का लाभ उठाने का आरोप है। जानिए पूरी डिटेल

Anita Tanvi | Published : Aug 12, 2024 7:03 AM IST / Updated: Aug 12 2024, 01:07 PM IST

Puja Khedkar Protection From Arrest Latest News: दिल्ली हाई कोर्ट ने आज पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को 21 अगस्त तक गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी की और गलत तरीके से ओबीसी और विकलांगता कोटे का लाभ उठाया। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस और यूपीएससी को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति प्रसाद ने कहा कि इस मामले के तथ्यों को देखते हुए, अदालत की राय है कि याचिकाकर्ता को अगली सुनवाई तक गिरफ्तार नहीं किया जाए। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।

खेडकर पर गिरफ्तारी क्यों, क्या हैं आरोप

Latest Videos

खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में अपने सेलेक्शन के लिए आवेदन करते समय आरक्षण लाभ प्राप्त करने के लिए गलत जानकारी दी। फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट से लेकर फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट की जांच में उनकी धोखाधड़ी सामने आने के बाद, 31 जुलाई को यूपीएससी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया था। 1 अगस्त को एक सत्र अदालत ने खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनकी गहन जांच की आवश्यकता है। खेडकर ने सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी और कहा था कि उन्हें "तत्काल गिरफ्तारी का खतरा" है।

पूजा खेडकर कौन हैं?

पूजा खेडकर प्रोबेशनर आईएएस ऑफिसर थीं। वे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल हुई थीं और आईएएस के रूप में उनकी नियुक्ति होनी थी। लेकिन इससे पहले ही फर्जी सर्टिफिकेट मामले में उनकी बेईमानी सामने आ गई और उनका यूपीएएससी सेलेक्शन रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

पूजा खेडकर का UPSC सेलेक्शन रद्द, भविष्य में अब नहीं दे पाएंगी कोई भी एग्जाम

नाम, सिग्नेचर, एड्रेस बदलकर पूजा खेडकर ने बनाई फर्जी पहचान, UPSC ने कराया FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh