
Top Google Jobs Without Technical Skills: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Google में जॉब पाना आज ज्यादातर युवाओं का सपना है। खास तौर पर टेक्निकल या कोडिंग से संबंधित स्टूडेंट के लिए यहां शानदार सैलरी वाले जॉब प्रोफाइल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल में नॉन टेक्निकल फील्ड के लोगों के लिए भी शानदार मौके हैं? जी हां यह सच है यदि आपके पास कोडिंग स्किल नहीं है लेकिन कम्युनिकेशन, एनालिटिकल थिंकिंग और लीडरशिप में आप अच्छे हैं, तो शानदार सैलरी के साथ गूगल में जॉब पाना आपके लिए भी पॉसिबिल है। जानिए गूगल में ऐसी कौन सी नौकरियां हैं जिसमें 20 लाख से 1 करोड़ रुपए तक सालाना सैलरी मिल सकती है। इसके लिए कौन से क्वालिफिकेशन और स्किल जरूरी हैं।
Google की ये नॉन-टेक्निकल नौकरियां, टेक्निकल से अलग होती हैं। इनमें मार्केटिंग, सेल्स, HR, फाइनेंस, कंटेंट राइटिंग, SEO स्पेशलिस्ट, ट्रस्ट और सेफ्टी मैनेजर जैसे रोल होते हैं। इन रोल्स के लिए आप Google की वेबसाइट careers.google.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भारत में Google के ऑफिस बेंगलुरु, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में हैं।
Google के नॉन-टेक्निकल नौकरियों में सैलरी, जॉब प्रोफाइल के अनुसार अलग-अलग है। जिसमें-
Google में प्रोडक्ट मैनेजर पोस्ट पर काम करने वाले Google के प्रोडक्ट्स की प्लानिंग बनाते हैं। वे डेवलपमेंट टीम और मार्केटिंग टीम के साथ मिलकर काम करते हैं। इसके लिए क्वालिफिकेशन MBA या बिजनेस, मार्केटिंग जैसे विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन है। अच्छी सैलरी के लिए 2-5 साल का अनुभव जरूरी है। भारत के गूगल ऑफिस में इस पोस्ट पर सैलरी 20 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक सालाना है।
कंटेंट राइटर और SEO स्पेशलिस्ट Google के लिए आर्टिकल्स, गाइड्स और वेबसाइट कंटेंट तैयार करते हैं और उसे सर्च इंजन फ्रेंडली बनाते हैं। क्वालिफिकेशन में इंग्लिश, जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन में डिग्री चाहिए। 1 से 3 साल का अनुभव जरूरी है। सैलरी 5 लाख से 20 लाख रुपए सालाना तक है।
ये भी पढ़ें- टॉप 6 सरकारी नौकरियां जिसमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी और सम्मान
गूगल में HR मैनेजर नई भर्तियों, ट्रेनिंग और कंपनी के माहौल को संभालते हैं। इस पोस्ट के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो HR या साइकोलॉजी में डिग्री और 3से 5 साल का अनुभव जरूरी है। सैलरी 12 लाख से 40 लाख रुपए सालाना तक मिलती है।
गूगल में मार्केटिंग स्पेशलिस्ट पर काम करने वाले कैंडिडेट Google Ads या Cloud जैसी सर्विसेज के लिए कैंपेन डिजाइन करते हैं। इस पोस्ट के लिए मार्केटिंग या मास कम्युनिकेशन में डिग्री जरूरी है साथ ही SEO और डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव भी चाहिए होता है। सैलरी 10 लाख रुपए से 50 लाख रुपए सालाना तक है।
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: इन बैंकों में 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का मौका, चेक करें डेडलाइन
ट्रस्ट एंड सेफ्टी मैनेजर पोस्ट पर कैंडिडेट यूजर्स की सेफ्टी और प्लेटफॉर्म पर पॉलिसी लागू करने का काम। क्वालिफिकेशन में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ 4 सालों का अनुभव चाहिए होता है। सैलरी 20 लाख से 50 लाख रुपए सालाना तक है।
गूगल में सेल्स और बिजनेस डेवलेपमेंट पोस्ट पर कैंडिडेट Google के प्रोडक्ट्स को बेचते हैं और क्लाइंट्स से रिलेशन बनाते हैं। क्वालिफिकेशन सेल्स या बिजनेस में डिग्री, CRM टूल्स जैसे Salesforce की जानकारी जरूरी होती है। सैलरी 15 लाख रुपए से 60 लाख रुपए सालाना तक है।
गूगल की नॉन टेक्निकल नौकरियों के लिए ज्यादातर योग्यता ग्रेजुएशन, MBA या मास्टर्स डिग्री होती है। ऐसे में गूगल में आसानी से नौकरी पाने के लिए आप Google के ही Career Certificates के कोर्सेज जैसे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। LinkedIn और Google के करियर इवेंट्स में एक्टिव रहना भी फायदेमंद है। इसके अलावा गूगल की बिजनेस इंटर्नशिप्स भी नॉन-टेक्निकल जॉब्स के लिए एक शानदार गेटवे हैं।