Google की मूल कंपनी Alphabet 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजा E-mail

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा, हमने अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 12,000 रोल्स यानी भूमिकाओं को कम करने का फैसला किया है। कई और बड़ी कंपनियां अगले कुछ महीनों में छंटनी कर सकती हैं। 

करियर डेस्क। Google की मूल यानी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की। इस ऐलान के बाद से माना जा रहा है कि यह बड़े पैमाने पर पुनर्गठन करने वाली सबसे नई यूएस टेक दिग्गज कंपनी बन गई है। अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा, हमने अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 12,000 रोल्स यानी भूमिकाओं को कम करने का फैसला किया है।

वहीं, पिछले दिनों टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि यह आने वाले महीनों में फेसबुक की मूल कंपनी मेटा, अमेजन और ट्विटर की ओर से बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद कुछ महीनों में कर्मचारियों की संख्या को 10,000 तक कम कर देगा, क्योंकि पहले से ही कमी से जूझ रहे तकनीकी क्षेत्र को एक बड़ी आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा था। पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे गए ई-मेल में लिखा, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद क्षेत्रों और काम के क्षेत्र में एक सख्त रिव्यू किया है कि हमारे लोग और रोल्स एक कंपनी के तौर पर सर्वोच्च प्राथमिकताओं में समान हैं।

Latest Videos

पिचाई बोले- इस मुकाम पर आने की जिम्मेदारी हम लेते हैं

पिचाई ने ई-मेल में लिखा, हम जिन भूमिकाओं को खत्म कर रहे हैं, वे उस रिव्यू के बाद सामने आए रिजल्ट को प्रदर्शित करती हैं। फैक्ट ये है कि ये बदलाव Googlers के जीवन को प्रभावित करेंगे। यह मुझ पर भी भारी है और हम उन निर्णयों के लिए पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, जो हमें इस मुकाम तक ले आए। इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बीते 4 जनवरी को घोषणा की थी कि वह अनसर्टेन यानी अनिश्चित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अपने वर्क फोर्स से 18 हजार से अधिक नौकरियों में कटौती करेगा। ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने दो साल पहले महामारी के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था।

खबरें और भी हैं..

IIT-Gandhinagar के प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर की 2 फोटो और बताइ ऐसी बात.. पढ़िए क्या कहा

IAS Success Story: बेहद दर्दनाक थे जिंदगी के कुछ मोड़, मगर इस लड़की ने कभी टारगेट से नहीं किया समझौता

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules