जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में लीगल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए करें अप्लाई, Direct Link, डिटेल

Published : Jan 13, 2024, 07:46 PM IST
GSI Recruitment 2024

सार

GSI Recruitment 2024: जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। वैकेंसी, डिटेल आगे चेक करें।

GSI Recruitment 2024: जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने लीगल असिस्टेंट, डेटा साइंटिस्ट, आईटी एक्सपर्ट - हार्डवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी को शुरू हुई और एप्लीकेशन फॉर्त जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gsi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

GSI Recruitment 2024 Direct link to apply

जीएसआई भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 19 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 8 रिक्तियां लीगल असिस्टेंट के पद के लिए हैं, 7 रिक्तियां डेटा साइंटिस्ट के पद के लिए हैं और 1 रिक्तियां आईटी एक्सपर्ट - हार्डवेयर के पोस्ट के लिए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी एक्सपर्ट - प्रोग्रामिंग और सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, आईटी एक्सपर्ट - टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट - डेटाबेस, मिडलवेयर, मीडिया कॉर्डिनेटर।

जीएसआई भर्ती 2024 आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

जीएसआई भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यंग प्रोफेशनल्स का चयन एक्सपर्ट की सेलेक्शन कमिटी द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रति रिक्ति कम से कम दस (10) योग्य उम्मीदवारों (यदि उपलब्ध हो) को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयन समिति आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने तरीके तैयार कर सकती है।

जीएसआई भर्ती 2024: कैसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट gsi.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जीएसआई में यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती पर एडवर्टिजमेंट, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें

SAIL में अटेंडेंट-कम-तकनीशियन और अन्य पदों के लिए करें आवेदन, नोटिफिकेशन, डिटेल चेक करें

IAS अंबिका रैना के 10 खूबसूरत फोटो, नहीं हटेगी नजर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

उस्मान हादी ने कहां से की थी पढ़ाई? जानिए फैमिली में कौन-कौन है...
मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...