GUJCET 2023 Registration Process: जल्दी करें.. बोर्ड ने जिस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाई थी, वो कल खत्म हो रही

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड बुधवार, 25 जनवरी को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को बंद कर देगा। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट GUJCET 2023 एग्जाम फीस के लिए 350 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 24, 2023 1:04 PM IST

एजुकेशन डेस्क। GUJCET 2023 Registration Process: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड बुधवार, 25 जनवरी को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को बंद कर देगा। ऐसे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, मगर उन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट GUJCET 2023 एग्जाम फीस के लिए 350 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। 

बता दें कि इससे पहले गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी GUJCET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2023 निर्धारित की गई थी। मगर इसे बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया था। यह रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस इसी साल 6 जनवरी को शुरू किया गया था। उम्मीदवारों को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट GUJCET 2023 एग्जाम फीस के लिए 350 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

GUJCET 2023 के लिए उम्मीदवार आवेदन कैसे करें

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!