Indian Coast Guard Recruitment 2023: असिस्टेंट कमांडेंट के 71 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां समझें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Published : Jan 24, 2023, 04:57 PM IST
jobs

सार

Indian Coast Guard Recruitment 2023: भारतीय तट रक्षक सहायक कमांडेंट पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 25 जनवरी 2023 से शुरू करेगा। इस रिक्रूटमेट ड्राइव के जरिए 71 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2023 है।

करियर डेस्क। Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड यानी भारतीय तट रक्षक सहायक कमांडेंट पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 25 जनवरी 2023 से शुरू करेगा। जो योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेट ड्राइव के जरिए 71 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2023 है।

सहायक कमांडेंट पद के लिए भारतीय तट रक्षक में 71 पद भरे जाएंगे। इसमें जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल-एसएसए), तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और कानून के 01/2024 बैच के 71 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2023 तक है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करने के दौरान नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए सहायक कमांडेंट पदों के लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • यहां मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और केटगरी के मुताबिक फीस पेमेंट करें।
  • एक बार पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रखें।

उम्मीदवारों, जिनमें अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग या वीजा / मास्टर / मेस्ट्रो / रूपे / क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से 250 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग