
एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: परीक्षा आयोजित करने वाल संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने हाल ही में बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए जेईई मेन 2023 की शिफ्ट 1 आज 24 जनवरी को खत्म कर दिया है। बता दें कि जेईई मेन 2023 शिफ्ट 1 की परीक्षा तीन घंटे तक चली और यह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। मंगलवार को आयोजित हुई जेईई मेन 2023 के पेपर में शामिल हुए छात्रों ने गणित सेक्शन को लंबा और कठिन बताया, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन को अपेक्षाकृत आसान बताया।
जेईई मेन 2023 शिफ्ट-1 के पेपर 1 के लिए एग्जाम एनॉलिसिस
फिजिक्स और केमिस्ट्री ने संभाला
24 जनवरी को आयोजित हुए जेईई मेन 2023 के पेपर में शामिल हुए उम्मीदवारों के अनुसार पूरा पेपर थोड़ा कठिन और मध्यम आकार का था। फिजिक्स सेक्शन जहां पूरी तरह फॉर्मूला बेस्ड था, वहीं केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों टाइप के सवाल थे। दूसरी ओर गणित का सेक्शन थोड़ा कठिन और लंबा था। फिजिक्स में थर्मोडायनामिक्स, सेमीकंडक्टर और किनेमैटिक्स के सवाल अधिक थे।
दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू, 6 बजे खत्म होगी
बता दें कि जेईई मेन्स 2023 की दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू हो चुकी है और यह शाम 6 बजे खत्म होगी। अगली परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 जल्द ही एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र इस बात पर ध्यान दें कि वे हालिया अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 24 जनवरी, 25 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को जेईई मेन 2023 सेशन 1 आयोजित कर रहा है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi