NITTT Exam 2023: इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा देनी होगी। इसकी लिखित परीक्षा 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी को आयोजित होगी। यह परीक्षा 3 घंटे की होगी और हर रोज दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क। NITTT Exam 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (National Testing Agency) ने एनआईआईटीटीटी- 2023 की अगले महीने फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एनटीए एनआईटीटीटी की आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा देनी होगी। इसकी लिखित परीक्षा 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी को आयोजित होगी। यह परीक्षा 3 घंटे की होगी और हर रोज दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। एनआईटीटीटी फरवरी परीक्षा का एडमिट कार्ड नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।
एनआईटीटीटी फरवरी परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करें
इस संबंध में वेबिनार 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और उसी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें