जानिए मुकेश अंबानी और रतन टाटा के इस भरोसेमंद इंजीनियर को , जो 2074 करोड़ रुपये की कंपनी के CEO और फाउंडर भी हैं

Anmol Singh Jaggi: मुकेश अंबानी और रतन टाटा सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं जिनकी कंपनियां अक्सर बढ़ते स्टार्टअप में इनवेस्ट करती हैं जिनमें उन्हें संभावनाएं दिखती हैं। दोनों ने ऐसे ही एक स्टार्टअप में इनेवस्ट किया है जानें स्टार्टप कौन सी है और किसकी है।

Anita Tanvi | Published : Sep 5, 2023 12:59 PM IST / Updated: Sep 06 2023, 09:12 AM IST

Anmol Singh Jaggi: मुकेश अंबानी और रतन टाटा दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपतियों में से हैं। दोनों अरबपति अपने बिजनेस स्किल, नॉलेज और परोपकार के लिए जाने जाते हैं। कई क्षेत्रों में हिस्सेदारी के साथ, मुकेश अंबानी और रतन टाटा सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं जिनकी कंपनियां अक्सर बढ़ते स्टार्टअप में निवेश करती हैं जिनमें उन्हें संभावनाएं दिखती हैं। देश में ऐसे कई फलते-फूलते स्टार्टअप हैं जिन्हें किसी न किसी उद्योगपति का समर्थन प्राप्त है, हालांकि, ऐसे कुछ ही स्टार्टअप हैं जिनमें निवेशक के रूप में रतन टाटा और मुकेश अंबानी दोनों की कंपनियां हैं। जानें किसकी है वो कंपनी जिसमें इन दोनों बिजनेस टाइकून ने किया है इनवेस्ट।

इस इंजीनियर की कंपनी में मुकेश अंबानी और रतन टाटा दोनों ने किया है इनवेस्ट

एक ऐसा भाग्यशाली एंटरप्रेन्योर जिसके स्टार्टअप के इनवेस्टर बोर्ड में दोनों बिजनेस टाइकून रतन टाटा और मुकेश अंबानी हैं, वह है ब्लूस्मार्ट, जो सीरियल एंटरप्रेन्योर अनमोल सिंह जग्गी द्वारा स्थापित एक राइड-हेलिंग कंपनी है। वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में काम कर रहे ब्लूस्मार्ट ने 5,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की माइलस्टोन अचीव कर ली है। अनमोल सिंह जग्गी ने इंजीनियरिंग में डिग्री ली है।

2074 करोड़ रुपये है ब्लूस्मार्ट का वैल्यूएशन

ब्लूस्मार्ट ने 400 करोड़ रुपये का एनुअल रेवेन्यू रन रेट (एआरआर) भी पार कर लिया है। कंपनी ने दो शहरों में प्रमुख स्थानों पर 32 चार्जिंग हब में 3,900 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट भी स्थापित किए हैं। इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में अपने बेड़े का आकार 10,000 तक बढ़ाना है। ट्रैक्सन के अनुसार, 5 मई, 2023 तक ब्लूस्मार्ट का वैल्यूएशन करीब 2074 करोड़ रुपये है।

आर्मी ऑफिसर के बेटे अनमोल सिंह जग्गी ने की है इंजीनियरिंग

बता दें कि ब्लूस्मार्ट अनमोल सिंह जग्गी के लीडरशिप वाली एकमात्र कंपनी नहीं है। वह जेनसोल इंजीनियरिंग के सीईओ भी हैं, जो एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर काम कर रही है। अनमोल यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज से इंजीनियर हैं। वह एक आर्मी ऑफिसर के बेटे हैं और उनका एक छोटा भाई पुनित सिंह जग्गी है, जो ब्लूस्मार्ट और जेनसोल इंजीनियरिंग में भागीदार भी है।

ये भी पढ़ें

22 साल की उम्र में बने IIT प्रोफेसर, आज हैं बेरोजगार, कहां हैं तथागत ?

Viral Video: छात्र पर गुरुजी का मजाकिया हमला सुपर वायरल, देखें वीडियो

Share this article
click me!