
Where Does PM Modi Salary Go: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन (PM Modi Birthday 2025) मनाने जा रहे हैं। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर के एक साधारण परिवार में जन्मे मोदी आज दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी और पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था। पीएम मोदी की सादगी, अनुशासन और अलग कार्यशैली हमेशा चर्चा में रहती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह अपनी सैलरी का क्या करते हैं? जानिए आखिर उनकी हर महीने की कमाई कहां खर्च होती है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने करीब 1.66 लाख रुपये सैलरी मिलती है। इस रकम में अलग-अलग भत्ते भी शामिल होते हैं। लेकिन खास बात ये है कि मोदी अपनी इस सैलरी को निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल नहीं करते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए मिलने वाली अपनी पूरी सैलरी को प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में जमा कर देते हैं। यानी उनकी कमाई सीधे देश के जरूरतमंद लोगों के मदद के काम आती है। ये बात उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाती है। साल 2014 से पहले जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनकी मासिक सैलरी करीब 2.10 लाख रुपये थी। लेकिन उस वक्त भी उन्होंने अपने पैसे को निजी जीवन पर खर्च करने के बजाय अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की भलाई पर लगाया।
ये भी पढ़ें- बोर्ड छात्रों के परीक्षा का डर दूर भगाने वाले PM मोदी कितने पढ़े-लिखे?
दुनिया में बहुत कम ऐसे नेता मिलते हैं जो अपनी पूरी सैलरी जनता को समर्पित कर देते हों। अधिकतर नेता अपनी कमाई को निजी खर्चों, सुरक्षा या लाइफस्टाइल पर लगाते हैं। लेकिन पीएम मोदी का मानना है कि जनता की सेवा ही असली जिम्मेदारी है। यही वजह है कि चाहे मुख्यमंत्री रहे हों या प्रधानमंत्री, उन्होंने अपनी कमाई को हमेशा देश और समाज के हित में लगाया।
ये भी पढ़ें- कितनी है पीएम मोदी की मंथली सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi