Board Exams 2026: 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए NCERT की फ्री ऑनलाइन कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन

Published : Sep 16, 2025, 04:41 PM IST
Board Exams 2026 NCERT Free Courses

सार

NCERT Class 11 12 Free Courses: बोर्ड एग्जाम 2026 में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। NCERT ने कक्षा 11 और 12 के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। इसमें मैथ्स, साइंस, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स सहित कई विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। जानिए

Board Exam 2026 Preparation NCERT Free Courses: अगर आप 11वीं या 12वीं में पढ़ रहे हैं और बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) अब स्टूडेंट्स को फ्री ऑनलाइन कोर्स दे रहा है। ये कोर्स खास तौर पर बोर्ड एग्जाम में मदद करने के लिए बनाए गए हैं और इन्हें आप SWAYAM पोर्टल पर कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये सारे कोर्स NCERT के टीचर्स पढ़ाएंगे और कोर्स पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। जानिए 11वीं और 12वीं कक्षा के कौन-कौन से सब्जेक्ट्स के ऑनलाइन कोर्स मिलेंगे और कहां रजिस्ट्रेशन करें।

क्लास 11 के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट्स मिलेंगे?

क्लास 11 के स्टूडेंट्स को अकाउंटेंसी , बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, कैमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, फिजिक्स, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स के कोर्स फ्री में मिलेंगे। हर कोर्स की ड्यूरेशन 24 हफ्ते की होगी। एनरोलमेंट 22 सितंबर 2025 से शुरू होगा और 20 फरवरी 2026 तक चलेगा। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2026 है और एग्जाम 3 मार्च 2026 को होगा। कोर्स को चैप्टर्स और मॉड्यूल्स में बांटा गया है, जिससे पढ़ाई आसान हो जाएगी।

क्लास 12 के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट्स के ऑनलाइन कोर्स

क्लास 12 के छात्रों के लिए भी वही सुविधा मिलेगी। उन्हें बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, कैमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, जियोग्राफी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स फ्री में पढ़ाए जाएंगे। यहां भी कोर्स की ड्यूरेशन 24 हफ्ते की है। एनरोलमेंट और एग्जाम की डेट्स क्लास 11 जैसी ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें- CBSE IPS पोर्टल क्या है? जानिए कैसे करेगा क्लास 12 प्रैक्टिकल एग्जाम पेमेंट आसान

NCERT फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करें, सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?

अगर आप कोर्स के आखिर में होने वाले टेस्ट में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स ले आते हैं, तो आपको NCERT की तरफ से कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मिलेगा। ये कोर्स बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने का सुनहरा मौका हैं। न कोई फीस, न अलग से कोचिंग का झंझट है। बस SWAYAM पोर्टल पर रजिस्टर कीजिए और पढ़ाई शुरू कर दीजिए।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: क्या 75% अटेंडेंस न होने पर रोक दिया जाएगा रिजल्ट? जानें नए नियम

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?