
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि दिल्ली-NCR के रिहायशी इलाकों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम्स में भेजा जाए। इस फैसले के बाद से देशभर में कुत्तों और उनकी देखभाल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में एक करियर काफी लाइमलाइट में आ रहा है वह है पेट न्यूट्रिशनिस्ट।
आज के समय में इंसानों की तरह पालतू जानवरों के लिए भी सही न्यूट्रिशन और डाइट बेहद जरूरी है। यही वजह है कि पेट न्यूट्रिशनिस्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है और यह युवाओं के लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन बन चुका है। जानिए 12वीं के बाद पेट न्यूट्रिशनिस्ट कैसे बन सकते हैं और इसके लिए कौन-सी पढ़ाई करनी पड़ती है। सैलरी, करियर स्कोप क्या हैं?
अगर आप पेट न्यूट्रिशनिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ 12वीं पास करनी होगी। इसके बाद आप इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं-
इसके अलावा कई सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें करके भी आप इस फील्ड में एंट्री ले सकते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद आप आगे पढ़ाई जारी रखकर इस फील्ड में और स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसके लिए ये कोर्स किए जा सकते हैं-
पेट न्यूट्रिशनिस्ट बनने के बाद आपके लिए कई करियर ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें-
शुरुआती लेवल पर एक पेट न्यूट्रिशनिस्ट की सैलरी लगभग 25,000 से 40,000 रुपये महीना हो सकती है। कुछ साल का अनुभव होने पर यह सैलरी 50,000 से 80,000 रुपये महीना तक पहुंच सकती है। अगर आप फ्रीलांस कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं, तो हर केस या पैकेज के हिसाब से अच्छी कमाई हो सकती है। इंटरनेशनल पेट फूड कंपनियों या रिसर्च सेक्टर में तो सैलरी और भी ज्यादा होती है।
भारत में पेट इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। खासकर मेट्रो सिटीज में लोग अपने पालतू जानवरों की हेल्थ और डाइट पर पहले से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। पेट फूड मार्केट लगातार विस्तार कर रहा है, जिससे इस फील्ड में स्किल्ड एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ रही है। आने वाले समय में यह करियर हाई-डिमांड और हाई-पेइंग प्रोफेशन बन सकता है।