
How to Join Indian Womens Cricket Team: महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही कई लड़कियां हैं, जो टीम कैप्टन हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स जैसे ही एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं। लेकिन सवाल यह है कि इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता क्या है? कौन-से कदम उठाने होते हैं और कहां से शुरुआत करनी चाहिए? भारत के टॉप 10 क्रिकेट एकेडमी कौन-कौन से जहां शानदार ट्रेनिंग मिलती है, जानिए
क्रिकेट का सफर किसी भी खिलाड़ी के लिए बचपन से ही शुरू हो जाता है। सबसे पहले लोकल या स्कूल लेवल से ही शुरू करना होता है। अगर आपके स्कूल में गर्ल्स क्रिकेट टीम है, तो वहीं से शुरुआत करें। नहीं तो अपने शहर के स्थानीय क्रिकेट क्लब या एकेडमी से जुड़ें। शुरुआत में फिटनेस और बेसिक टेक्निक जैसे- बैटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग और रनिंग पर फोकस करें।
भारत के कई राज्यों में अब महिला क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी खुल चुकी हैं। इनमें BCCI से मान्यता प्राप्त और प्राइवेट दोनों तरह की संस्थान हैं। कुछ प्रमुख ट्रेनिंग सेंटर्स की बात करें, तो-
क्रिकेट में आगे बढ़ने का असली रास्ता राज्य और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स से होकर गुजरता है। पहले अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 कैटेगरी में स्टेट लेवल मैच खेलें। अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको जोनल और नेशनल कैम्प में खेलने का मौका मिलती है। यही सेलेक्शन आगे चलकर इंडिया-A और फिर भारतीय महिला टीम तक पहुंचाने में मदद करता है।
महिला क्रिकेट में अब फिटनेस और मानसिक मजबूती पहले से ज्यादा अहम हो गई है। ऐसे में यदि आप क्रिकेटर बनने का सपना देख रही हैं, तो आपको चाहिए कि आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखें-
BCCI हर साल स्टेट क्रिकेट बोर्ड्स के जरिए खिलाड़ियों का चयन करती है। पहले स्टेट ट्रायल्स आयोजित होते हैं। चुनी गई खिलाड़ी ज़ोनल टूर्नामेंट में खेलती हैं, फिर टॉप परफॉर्मर को नेशनल कैम्प में बुलाया जाता है। वहां से चुनिंदा खिलाड़ी इंडिया-A टीम या सीधे भारतीय महिला टीम में शामिल होती हैं।
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी है क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स? जानिए लाइफ की रोचक बातें
आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई स्टार्स ने छोटे शहरों से शुरूआत की थी। जिसमें-
स्मृति मंधाना: सांगली (महाराष्ट्र) की रहने वालीं, लोकल टूर्नामेंट से शुरुआत की।
हरमनप्रीत कौर: मोगा (पंजाब) के लोकल मैदानों से निकलीं और टीम इंडिया की कप्तान बनीं।
जेमिमा रोड्रिग्स: मुंबई की सड़कों पर प्रैक्टिस कर आज इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-कितनी पढ़ी-लिखी हैं हरमनप्रीत कौर? जानिए पढ़ाई से क्रिकेट तक का सफर