
ICAI CA September Result 2025 How to Check: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी सोमवार, 3 नवंबर 2025 को CA सितंबर 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ICAI ने पहले से ही जानकारी दे दी है कि CA फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे के आसपास घोषित किया जाएगा, जबकि फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे के करीब जारी होगा।
ICAI ने सितंबर 2025 में विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं आयोजित की थीं। ग्रुप 1 सीए फाइनल एग्जाम 3, 6 और 8 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। ग्रुप 2 सीए फाइनल एग्जाम 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। ग्रुप 1 सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 4, 7 और 9 सितंबर 2025 को हुई। ग्रुप 2 सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 11, 13 और 15 सितंबर 2025 को आयोजित हुई। सीए फाउंडेशन एग्जाम 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को कराई गई थी।
उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी। इसलिए इन्हें पहले से तैयार रखें ताकि वेबसाइट खुलने के बाद किसी तरह की दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें- दुनिया के 10 सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स, जानिए कौन-सा है नंबर 1
ये भी पढ़ें- कम समय में कैसे करें CAT 2025 की तैयारी? 6 आसान ट्रिक्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi