ICAI CA September Result 2025: आज जारी होंगे CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Published : Nov 03, 2025, 10:23 AM IST
ICAI CA September Result 2025

सार

ICAI CA September Result 2025 Updates: आईसीएआई आज यानी 3 नवंबर 2025 को सीए सितंबर 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यहां जानें तरीका।

ICAI CA September Result 2025 How to Check: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी सोमवार, 3 नवंबर 2025 को CA सितंबर 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ICAI ने पहले से ही जानकारी दे दी है कि CA फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे के आसपास घोषित किया जाएगा, जबकि फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे के करीब जारी होगा।

कब हुई थी सितंबर 2025 CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं

ICAI ने सितंबर 2025 में विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं आयोजित की थीं। ग्रुप 1 सीए फाइनल एग्जाम 3, 6 और 8 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। ग्रुप 2 सीए फाइनल एग्जाम 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। ग्रुप 1 सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 4, 7 और 9 सितंबर 2025 को हुई। ग्रुप 2 सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 11, 13 और 15 सितंबर 2025 को आयोजित हुई। सीए फाउंडेशन एग्जाम 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को कराई गई थी।

रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी। इसलिए इन्हें पहले से तैयार रखें ताकि वेबसाइट खुलने के बाद किसी तरह की दिक्कत न हो।

कैसे चेक करें ICAI CA Result 2025?

  • सबसे पहले icai.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए CA September 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- दुनिया के 10 सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स, जानिए कौन-सा है नंबर 1 

सीए सितंबर परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी होने का समय

  • सीए फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट: दोपहर 2 बजे
  • सीए फाउंडेशन रिजल्ट: शाम 5 बजे
  • रिजल्ट जारी होते ही ICAI की वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है, इसलिए छात्र रिजल्ट चेक करते समय थोड़ा धैर्य रखें।

ये भी पढ़ें- कम समय में कैसे करें CAT 2025 की तैयारी? 6 आसान ट्रिक्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?