CAT यानी Common Admission Test, एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों, जैसे IIMs, FMS, MDI आदि में MBA या मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन मिलता है।
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज जैसे IIM में एडमिशन पाना लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है। अगर आप भी एमबीए करने की तैयारी में हैं, तो CAT एग्जाम आपके लिए पहला बड़ा कदम है।
इस साल CAT 2025 परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड द्वारा 30 नवंबर 2025 को किया जाएगा। देशभर से हजारों छात्र इसमें शामिल होंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाएगी।
अब जबकि परीक्षा नजदीक है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी तैयारी को आखिरी समय में स्मार्ट तरीके से मजबूत करें। जानिए कम समय में कैसे करें CAT 2025 की तैयारी ज्यादा असरदार तरीके से।
CAT में अच्छा स्कोर करने के लिए जरूरी है कि आपको सिलेबस की समझ हो। मैथ्स, रीजनिंग और इंग्लिश के बेसिक कॉन्सेप्ट्स रिवाइज करें। बेसिक्स क्लियर होने से मुश्किल सवाल भी आसान लगते हैं।
एग्जाम में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, तो रोज मॉक टेस्ट दें। हर दिन अलग-अलग टॉपिक पर प्रैक्टिस सेट सॉल्व करें। इससे स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ेगी, साथ ही कहां सुधार की जरूरत है पता चलेगा।
तैयारी में Previous Year Question Papers मददगार हैं। इन्हें हल करने से एग्जाम पैटर्न की समझ आती है, बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स का अंदाजा होता है, टाइम मैनेजमेंट ठीक होता है।
CAT एग्जाम में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है टाइम मैनेजमेंट। इसलिए हर सेक्शन के लिए टाइम लिमिट सेट करें। मॉक टेस्ट देते समय रियल एग्जाम जैसा माहौल बनाएं।
CAT जैसी परीक्षा में लगातार रिवीजन करना बहुत जरूरी है। रोजाना थोड़ी देर पुराने टॉपिक्स दोहराएं ताकि जो सीखा है, वो दिमाग में पक्का बैठ जाए।
CAT 2025 कैंडिडेट याद रखें कि मुश्किल सवालों पर वक्त बर्बाद करने से बेहतर है, पहले आसान सवाल सॉल्व करें और स्कोर बढ़ाएं।