Hindi

कम समय में कैसे करें CAT 2025 की तैयारी? 6 आसान ट्रिक्स

Hindi

CAT Exam क्या है?

CAT यानी Common Admission Test, एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों, जैसे IIMs, FMS, MDI आदि में MBA या मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

लाखों MBA स्टूडेंट्स का सपना होता है IIM

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज जैसे IIM में एडमिशन पाना लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है। अगर आप भी एमबीए करने की तैयारी में हैं, तो CAT एग्जाम आपके लिए पहला बड़ा कदम है।

Image credits: Getty
Hindi

CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर 2025 को

इस साल CAT 2025 परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड द्वारा 30 नवंबर 2025 को किया जाएगा। देशभर से हजारों छात्र इसमें शामिल होंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कम समय में स्मार्ट तरीके से करें CAT 2025 की तैयारी

अब जबकि परीक्षा नजदीक है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी तैयारी को आखिरी समय में स्मार्ट तरीके से मजबूत करें। जानिए कम समय में कैसे करें CAT 2025 की तैयारी ज्यादा असरदार तरीके से।

Image credits: Getty
Hindi

CAT 2025 में अच्छा स्कोर करने के लिए बेसिक्स को करें मजबूत

CAT में अच्छा स्कोर करने के लिए जरूरी है कि आपको सिलेबस की समझ हो। मैथ्स, रीजनिंग और इंग्लिश के बेसिक कॉन्सेप्ट्स रिवाइज करें। बेसिक्स क्लियर होने से मुश्किल सवाल भी आसान लगते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर से प्रैक्टिस जरूरी

एग्जाम में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, तो रोज मॉक टेस्ट दें। हर दिन अलग-अलग टॉपिक पर प्रैक्टिस सेट सॉल्व करें। इससे स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ेगी, साथ ही कहां सुधार की जरूरत है पता चलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

CAT के पिछले सालों के पेपर जरूर हल करें

तैयारी में Previous Year Question Papers मददगार हैं। इन्हें हल करने से एग्जाम पैटर्न की समझ आती है, बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स का अंदाजा होता है, टाइम मैनेजमेंट ठीक होता है।

Image credits: Getty
Hindi

टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी

CAT एग्जाम में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है टाइम मैनेजमेंट। इसलिए हर सेक्शन के लिए टाइम लिमिट सेट करें। मॉक टेस्ट देते समय रियल एग्जाम जैसा माहौल बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

रिवीजन को बनाएं रूटीन

CAT जैसी परीक्षा में लगातार रिवीजन करना बहुत जरूरी है। रोजाना थोड़ी देर पुराने टॉपिक्स दोहराएं ताकि जो सीखा है, वो दिमाग में पक्का बैठ जाए।

Image credits: Getty
Hindi

पहले आसान सवाल सॉल्व करें

CAT 2025 कैंडिडेट याद रखें कि मुश्किल सवालों पर वक्त बर्बाद करने से बेहतर है, पहले आसान सवाल सॉल्व करें और स्कोर बढ़ाएं।

Image credits: Getty

कितनी पढ़ी-लिखी हैं हरमनप्रीत कौर? जानिए पढ़ाई से क्रिकेट तक का सफर

कौन हैं स्वाति मिश्रा, जिनका PM मोदी ने छपरा रैली में लिया नाम

CBSE 10वीं बोर्ड में 95% कैसे लाएं? जानिए टॉपर जैसी तैयारी के टिप्स

बिहार चुनाव 2025: कितनी पढ़ी-लिखी हैं BJP जमुई कैंडिडेट श्रेयसी सिंह?