Yoga Instructor Salary: योगा कोर्स करने के बाद कहां मिलती है नौकरी, सैलरी कितनी?

Published : Jun 21, 2025, 10:45 AM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 11:26 AM IST
yoga instructor salary job

सार

Yoga Career Scope in India: योग दिवस पर जानिए योग को करियर कैसे बनाएं और योगा ट्रेनर की सैलरी कितनी होती है। भारत और विदेशों में योग प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग और कोर्स सर्टिफिकेट्स की पूरी जानकारी यहां पाएं।

Yoga Instructor Salary in India and Abroad: आज 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन केवल योग के अभ्यास तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब ये एक सुनहरा करियर ऑप्शन बनता जा रहा है। यह एक ऐसा प्रोफेशन बन चुका है जिसमें देश ही नहीं, विदेशों में भी अपार संभावनाएं हैं। योग में एक सर्टिफिकेट कोर्स करके भी आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। जानिए योग को करियर कैसे बना सकते हैं और एक योगा टीचर या ट्रेनर की सैलरी कितनी होती है? भारत के अलावा विदेशों में कहां-कहां योगा प्रोफेशनल्स की डिमांड है? पूरी डिटेल जानें।

किन देशों में बढ़ रही भारतीय योग शिक्षकों की डिमांड

विदेशों में भारतीय योग गुरुओं की भारी डिमांड है। खासकर अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, यूएई जैसे देशों में भारतीय योग गुरुओं की मांग लगातार बढ़ रही है। वहां योग को लेकर जागरूकता इतनी बढ़ चुकी है कि सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले लोगों को भी अच्छी-खासी सैलरी मिल रही है। अगर आपके पास इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन है तो आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

योग में कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?

सबसे अच्छी बात यह है कि योग में करियर बनाने के लिए किसी खास स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती। आप 12वीं पास करने के बाद भी शुरुआत कर सकते हैं। योग में करियर बनाने के लिए इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं-

कोर्स का नाम अवधि
सर्टिफिकेट इन योगा 1.5 से 6 महीने
डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन 1 वर्ष
बीए / बीएससी इन योगा 3 वर्ष
एमए / एमएससी इन योगा 2 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इन योगा थैरेपी 1-2 वर्ष

योगा कोर्स करने के बाद कहां मिलती है नौकरी?

योगा कोर्स करने के बाद नौकरी के कई ऑप्शन मिलते हैं जिसमें-

  • योग टीचर बनकर स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते हैं।
  • योग थेरेपिस्ट बनकर क्लीनिक, अस्पताल या वेलनेस सेंटर में काम कर सकते हैं।
  • कॉर्पोरेट कंपनियों में वेलनेस कोच के तौर पर नियुक्ति मिल सकती है।
  • फ्रीलांस योग ट्रेनर बनकर ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं या खुद का स्टूडियो खोल सकते हैं।
  • टीवी चैनलों में योग एक्सपर्ट की मांग लगातार बढ़ रही है, यहां भी करयिर बना सकते हैं।

कहां से करें योग कोर्स?

देश में कई यूनिवर्सिटीज और संस्थान योग में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स ऑफर करते हैं, जिसमें से कुछ हैं-

  • मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली
  • पतंजलि यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
  • योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB), भारत सरकार
  • डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, पुणे
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
  • भारत विद्यापीठ, पुणे
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

कौन-कौन से योगा सर्टिफिकेशन हैं फायदेमंद? देश-विदेश में मान्यता

  • YCB Level 1 से Level 3 तक के सर्टिफिकेट भारत में मान्यता प्राप्त हैं।
  • RYT-200 और RYT-500 (Yoga Alliance USA) इंटरनेशनल योग सर्टिफिकेशन के लिए जरूरी हैं।

योग टीचर या ट्रेनर को कितनी सैलरी मिलती है?

योग योग्यता अनुमानित शुरुआती सैलरी (सालाना)
सर्टिफिकेट कोर्स₹1 लाख - ₹3 लाख
डिप्लोमा ₹1.5 लाख - ₹4 लाख
बीए/बीएससी ₹3.5 लाख - ₹5 लाख
एमए/एमएससी ₹4 लाख - ₹8 लाख
फ्रीलांसर योग कोच₹6 लाख से ऊपर
योग प्रोफेशनल (विदेशों में) ₹9 लाख - ₹15 लाख या उससे अधिक

योग अब एक ग्लोबल प्रोफेशन बन चुका है। अगर आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं और हेल्थ और वेलनेस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो योग एक बेहतरीन विकल्प है। अपनी पसंद और योग्यता अनुसार कोई भी एक सही कोर्स चुनें, योग सर्टिफिकेशन लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए