Best Yoga Courses in India: अगर योग में है रुचि, तो इन यूनिवर्सिटीज से करें BA, MSc या डिप्लोमा कोर्स, जानिए पूरी डिटेल

Published : Jun 21, 2025, 10:01 AM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 11:23 AM IST
International Yoga Day 2025

सार

Best Yoga Courses in India in Hindi: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जानें योग में करियर बनाने के विकल्प। देश की कई यूनिवर्सिटीज योग से जुड़े डिग्री और डिप्लोमा कोर्स ऑफर करती हैं। जानें कोर्स डिटेल्स और कहां मिलेगा एडमिशन।

International Yoga Day 2025: हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों में बच्चे योगाभ्यास करते हैं, वहीं कई लोग अपने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प भी लेते हैं। इतना ही नहीं आज के समय में योग में करियर बनाने के भी ढेरों विकल्प हैं। देश की कई सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज अब योग से जुड़े डिग्री और डिप्लोमा कोर्स चला रही हैं, जहां से आप प्रोफेशनल योग ट्रेनर, योग थेरेपिस्ट या रिसर्चर भी बन सकते हैं।

योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी स्पेशल कमेटी

साल 2018 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) ने योग शिक्षा को यूनिवर्सिटी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया था, जिसकी अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (S-VYASA), बेंगलुरु के चांसलर प्रोफेसर एच.आर. नागेन्द्र कर रहे थे। इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने देशभर की यूनिवर्सिटीज को 5 प्रमुख योग कोर्स शुरू करने की सलाह दी। आगे जानिए योग से जुड़े कोर्स और उनकी अवधि।

योग से जुड़े UGC अप्रूव्ड कोर्स और उनकी अवधि (Diploma in Yoga by Government)

कोर्स का नाम  कोर्स कोडअवधि
बीएससी (योगा)B.Sc. Yoga3 से 6 साल
एमएससी (योगा) M.Sc. Yoga2 से 4 साल
पीएचडी (योगा)PhD Yoga UGCनियमों के अनुसार
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा PGDY1 से 2 साल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा थेरेपी  PGDYT1 से 2 साल

ये सेंट्रल यूनिवर्सिटीज बन रही हैं योग शिक्षा का केंद्र

कमेटी की सिफारिशों के बाद कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों को योग विभाग शुरू करने के लिए चुना गया था। इनमें शामिल हैं-

  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड
  • विश्व भारती शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश
  • मणिपुर यूनिवर्सिटी

जानिए किन यूनिवर्सिटीज में मिल रहे हैं योग से जुड़े BA/MSc और डिप्लोमा कोर्स

  • Central University of Rajasthan, अजमेर- यहां MSc इन योगा थेरेपी कोर्स उपलब्ध है।
  • University of Lucknow, उत्तर प्रदेश- यह यूनिवर्सिटी BA इन योगा कोर्स कराती है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का संतुलन है।
  • Banaras Hindu University (BHU), वाराणसी- यहां सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, BSc, MSc और PhD तक के योग कोर्स उपलब्ध हैं।
  • Devi Ahilya Vishwavidyalaya (DAVV), इंदौर- यहां BA, MA और PG डिप्लोमा इन योग की पढ़ाई होती है।
  • Guru Ravidas Ayurved University- यह यूनिवर्सिटी डिप्लोमा, PG डिप्लोमा और MA इन योगा कोर्स ऑफर करती है।
  • Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University- यहां पर भी योग डिपार्टमेंट मौजूद है।
  • Central Sanskrit University- यहां BSc इन योगिक साइंस कोर्स कराया जाता है।
  • Central University of Haryana, महेन्द्रगढ़- यह यूनिवर्सिटी MSc इन योगा कोर्स प्रदान करती है।

योगा कोर्स के लिए इन यूनिवर्सिटीज में कैसे करें आवेदन

जो भी छात्र योगा में करियर बनाना चाहते हैं, वे संबंधित यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स डिटेल्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एडमिशन प्रोसेस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। और योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका