
NEET UG Counselling 2025: NEET UG 2025 परीक्षा पास कर चुके लाखों उम्मीदवारों के लिए अब सबसे अहम चरण है काउंसलिंग प्रक्रिया। परीक्षा पास करना तो सिर्फ पहला कदम था, असली दौड़ अब सीट पाने की है। इस काउंसलिंग के जरिए देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS की सीटें अलॉट की जाएंगी। अगर आपने NEET क्वालिफाई किया है, तो यह जानकारी जानिए काउंसलिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रख कर आप अपनी सीट पक्की कर सकते हैं।
NEET UG की काउंसलिंग मुख्य रूप से दो हिस्सों में होती है। एक ऑल इंडिया कोटा (AIQ)। इसमें देशभर की 15% MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन होता है। इसका संचालन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करती है। दूसरा स्टेट कोटा (राज्य कोटा), जिसमें बाकी बची हुई 85% सीटों पर संबंधित राज्य सरकार या उनके द्वारा अधिकृत एजेंसी काउंसलिंग कराती है।
MCC की काउंसलिंग में शामिल सीटों में-
MCC की ओर से की जाने वाली काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होती है। काउंसलिंग आमतौर पर 2 राउंड में होती है, उसके बाद Stray Vacancy Round और Special Stray Vacancy Round भी होते हैं। सीट अलॉट होने के बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन कन्फर्म किया जाता है।
अपनी पसंद की मेडिकल कॉलेज में MBBS या BDS सीट पक्की करनी है, तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आप काउंसलिंग के लिए योग्य हैं या नहीं। MCC या राज्य काउंसलिंग साइट पर उपलब्ध ब्रोशर और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।
सिर्फ MBBS और BDS ही नहीं, बल्कि NEET UG स्कोर से आप इन कोर्सेज में भी एडमिशन पा सकते हैं-
NEET UG काउंसलिंग 2025 आपके मेडिकल करियर की दिशा तय करेगी। इसलिए जल्दबाजी या किसी भ्रम में न रहें। हर जानकारी को ध्यान से पढ़ें, समय पर रजिस्ट्रेशन करें और जो कॉलेज-कोर्स सही लगे, उन्हें प्राथमिकता के अनुसार चुनें।