NEET UG Counselling 2025: MCC किन मेडिकल कॉलेजों की सीटें कराता है अलॉट? जानिए कैसे करें सही चुनाव

Published : Jun 20, 2025, 05:38 PM IST
NEET UG 2025 MCC Counselling college list

सार

NEET UG 2025 MCC Counselling College List: आपने नीट यूजी 2025 पास कर ली है, तो अब सीट पक्की करने का समय है। जानिए काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और MBBS/BDS सीट कैसे पाएं। MCC द्वारा कौन सी सीटें आवंटित होंगी। पूरी डिटेल।

NEET UG Counselling 2025: NEET UG 2025 परीक्षा पास कर चुके लाखों उम्मीदवारों के लिए अब सबसे अहम चरण है काउंसलिंग प्रक्रिया। परीक्षा पास करना तो सिर्फ पहला कदम था, असली दौड़ अब सीट पाने की है। इस काउंसलिंग के जरिए देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS की सीटें अलॉट की जाएंगी। अगर आपने NEET क्वालिफाई किया है, तो यह जानकारी जानिए काउंसलिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रख कर आप अपनी सीट पक्की कर सकते हैं।

NEET UG Counselling 2025: दो तरह की होती है काउंसलिंग

NEET UG की काउंसलिंग मुख्य रूप से दो हिस्सों में होती है। एक ऑल इंडिया कोटा (AIQ)। इसमें देशभर की 15% MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन होता है। इसका संचालन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करती है। दूसरा स्टेट कोटा (राज्य कोटा), जिसमें बाकी बची हुई 85% सीटों पर संबंधित राज्य सरकार या उनके द्वारा अधिकृत एजेंसी काउंसलिंग कराती है।

MCC द्वारा की जाने वाली काउंसलिंग में कौन-कौन सी सीटें आती हैं?

MCC की काउंसलिंग में शामिल सीटों में-

  • 15% AIQ के तहत MBBS/BDS सीटें
  • जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की कुछ सीटें (State Share)
  • BHU (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) की 100% सीटें
  • देश के सभी AIIMS संस्थानों की 100% MBBS सीटें
  • JIPMER पुडुचेरी/कराईकल की 100% सीटें
  • AMU की 100% MBBS/BDS सीटें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)/IP यूनिवर्सिटी की 85% राज्य कोटा सीटें
  • जामिया मिलिया इस्लामिया के डेंटल फैकल्टी की 100% सीटें + 5% आंतरिक कोटा
  • ESIC की 15% इंस्टीट्यूट कोटा सीटें

NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया कैसे होती है?

MCC की ओर से की जाने वाली काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होती है। काउंसलिंग आमतौर पर 2 राउंड में होती है, उसके बाद Stray Vacancy Round और Special Stray Vacancy Round भी होते हैं। सीट अलॉट होने के बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन कन्फर्म किया जाता है।

MBBS या BDS सीट पक्की करनी है तो काउंसलिंग फॉर्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अपनी पसंद की मेडिकल कॉलेज में MBBS या BDS सीट पक्की करनी है, तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आप काउंसलिंग के लिए योग्य हैं या नहीं। MCC या राज्य काउंसलिंग साइट पर उपलब्ध ब्रोशर और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।

NEET UG का स्कोर कहां-कहां काम आ सकता है?

सिर्फ MBBS और BDS ही नहीं, बल्कि NEET UG स्कोर से आप इन कोर्सेज में भी एडमिशन पा सकते हैं-

  • वेटरनरी साइंस (पशु चिकित्सा)
  • लाइफ साइंस (जीवन विज्ञान)
  • नर्सिंग
  • इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए संबंधित संस्थानों के निर्देशों का पालन करें।

NEET UG काउंसलिंग 2025 आपके मेडिकल करियर की दिशा तय करेगी। इसलिए जल्दबाजी या किसी भ्रम में न रहें। हर जानकारी को ध्यान से पढ़ें, समय पर रजिस्ट्रेशन करें और जो कॉलेज-कोर्स सही लगे, उन्हें प्राथमिकता के अनुसार चुनें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?