RPSC School Lecturer Admit Card 2025 जारी: 23 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट

Published : Jun 20, 2025, 01:25 PM IST
RPSC School Lecturer Admit Card 2025 Out

सार

RPSC School Lecturer Exam Admit Card 2025 Out: राजस्थान स्कूल लेक्चरर ग्रुप-1 भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। 23 जून से 4 जुलाई तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

RPSC School Lecturer Admit Card 2025 Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर ग्रुप-1 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपने इस पद के लिए आवेदन किया है, तो अब आप अपना हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के जरिए भी हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

RPSC School Lecturer Exam डेट और टाइम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश

  • परीक्षा के हर सत्र में शुरुआत से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।
  • निर्धारित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • सुरक्षा जांच और पहचान की प्रक्रिया समय से पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है।

RPSC School Lecturer Exam 2025 में कौन-सा पहचान पत्र ले जाना जरूरी है?

उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने कलर प्रिंट वाले ओरिजिनल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अगर आधार कार्ड पर फोटो पुराना या धुंधला है, तो आप इनमें से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जा सकते हैं-

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ध्यान रहे कि स्पष्ट और असली पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

कैंडिडेट दलालों और गुमराह करने वालों से सावधान रहें

RPSC ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी उम्मीदवार बिचौलियों या समाजसेवियों के झांसे में न आए। अगर कोई व्यक्ति पैसे लेकर या झूठे वादे करके परीक्षा पास कराने की बात करता है, तो उसकी जानकारी आयोग के कंट्रोल रूम नंबरों - 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर तुरंत दें। इसके अलावा, गलत तरीकों से परीक्षा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और संपत्ति की जब्ती जैसे सख्त दंड शामिल हैं।

ऐसे डाउनलोड करें RPSC School Lecturer Admit Card 2025

  • RPSC School Lecturer Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर “School Lecturer Group 1 Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन के लिए आवेदन संख्या और अन्य डिटेल भरें।
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

RPSC School Lecturer Group 1 Admit Card 2025 Direct Link to Download Here

SSO पोर्टल से School Lecturer Group 1 Admit Card डाउनलोड करने का तरीका-

  • sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।
  • “Citizen Apps (G2C)” में “Recruitment Portal” पर क्लिक करें।
  • अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड की एक से अधिक कॉपी रखें और परीक्षा की तारीख से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक कर एक जगह पर जरूर रख लें। कोई जानकारी मिस न करें, इसलिए RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?