
IAS Pari Bishnoi UPSC Mains Time Management Strategy: यूपीएससी परीक्षा में बहुत सारे मेहनती अभ्यर्थी भी सफल नहीं हो पाते, इसके पीछे का कारण होता है कि वे टाइम पर अपना पेपर खत्म नहीं कर पाते। इस परेशानी का बेहद आसान और असरदार सॉल्यूशन बताया IAS परी बिश्नोई ने। बता दें कि यूपीएससी 2025 मेन्स एग्जाम 22 अगस्त को आयोजित होना है। यूपीएससी प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होंगे। अपनी UPSC मेन्स की तैयारी के अंतिम चरण में IAS परी बिश्नोई की आंसर राइटिंग टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटजी से जान लें कि एग्जाम के दौरान आप टाइम कैसे मैनेज करें कि सारे क्वेश्चंस अटेंप्ट कर सकें।
IAS परी बिश्नोई ने अपने इंटाग्राम पोस्ट में यूपीएससी मुख्य परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट का सबसे आसान और प्रैक्टिकल तरीका बताया है, जोकि उन्होंने खुद भी अपने एग्जाम के दौरान फॉलो किया था। उन्होंने बताया कि 15 नंबर वाले क्वेश्चन के लिए 10 मिनट और 10 नंबर वाले क्वेश्चन के लिए 7 मिनट वाली मार्केट में चल रही धारणा को भूल जाइए। यह स्ट्रेटजी असल में बहुत इफेक्टिव नहीं और स्ट्रेस को काम नहीं करता। आप एग्जाम हॉल में हर 10 मिनट का हिसाब नहीं रख सकते। यानि यह प्रैक्टिकल नहीं है।
परी बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी के दो अटेंप्ट दिए थे और दोनों में ही शानदार नंबर लाए। यूपीएससी 2020 में रैंक 30 लाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण उन्होंने बताया कि मेन्स में उन्होंने एक भी क्वेश्चन नहीं छोड़ा था। वह कहती हैं मेरा मानना है कि आपने एक भी क्वेश्चन छोड़ा तो आप यूपीएससी की रेस से बाहर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब अपना पहला टेस्ट दिया था तब 20 में से सिर्फ 15 क्वेश्चन अटेंप्ट कर पाईं थी, लेकिन स्ट्रेटजी में बदलाव कर उन्होंने 100 प्रतिशत क्वेश्चन सॉल्व करने तक पहुंचाया।
परी बिश्नोई कहती हैं कि यूपीएससी मेन्स एग्जाम 250 मार्क्स का होता है, 3 पार्ट में तीन घंटे का। अब इस एग्जाम के लिए उन्होंने एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट के लिए जो तरीका अपनाया था, वह था पहले घंटे में 80 मार्क्स के क्वेश्चन, दूसरे घंटे में 80 मार्क्स के क्वेश्चन और तीसरे घंटे में 90 मार्क्स के क्वेश्चन। इससे आप उस क्वेश्चन पर थोड़ा ज्यादा टाइम दे पाएंगे, जो आपको अच्छी तरह से आता है और उस टाइम को आगे के क्वेश्चन में कवरअप कर पाएंगे।
उन्होंने यूपीएससी मेन्स एग्जाम के लिए दूसरा टिप्स देते हुए कहा कि आप आंसर लिखने से पहले क्वेश्चन ना पढ़ें। इससे आपका टाइम जाएगा क्योंकि आपको सारे ही क्वेश्चन के आंसर देने ही हैं। इसलिए लाइन बाइ लाइन क्वेश्चन अंटेम्पट करें, pick and choose में न पड़े।
ये भी पढ़ें- Success Story: गांव के हिंदी मीडियम स्कूल की लड़की बनी IAS, ISRO, BARC, SSC सब पास कर चौंकाया
तीसरा टिप्स उन्होंने दिया कि यूपीएससी मेन्स एग्जाम में हर आधे घंटे में यह जरूर चेक करें कि आपके कितने क्वेश्चन कंप्लीट हुए। इससे आपका स्ट्रेस एक्वली डिवाइड होगा और सारा स्ट्रेस लास्ट के मिनट पर नहीं आयेगा।
परी बिश्नोई ने बाताया कि यूपीएससी मेन्स एग्जाम में यह स्ट्रेटजी उनके लिए गेम चेंजर साबित हुई और यदि आप भी इस तरह से टेस्ट सीरीज से रेगुलर प्रैक्टिस करते हैं, तो आप भी टाइम पर अपना पेपर जरूर खत्म कर पाएंगे। नीचे देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- IAS अंसार शेख की वाइफ वाइजा अंसारी खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर, जानिए क्या करती हैं