
UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से Assistant Teacher (सहायक शिक्षक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह वैकेंसी महिला और पुरुष दोनों के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें, योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी चेक करें।
ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। फॉर्म भरते समय OTR (One Time Registration), पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 सभी चरणों को पूरा करना अनिवार्य है।
आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक (Graduate) होना जरूरी है। साथ ही B.Ed या समकक्ष प्रशिक्षण डिग्री भी अनिवार्य है।
UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2025 Detailed Notification Here
सबसे पहले एक प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) आयोजित की जाएगी, जो यूपी के अलग-अलग जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा (Main Exam) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज अलग-अलग एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। जिसमें सामान्य, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपए, SC, ST, पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) को 65 रुपए और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को 25 रुपए जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Success Story: पिता को खोया, डिलीवरी ब्वॉय बनकर पढ़ाई की, अब JPSC अफसर
UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2025 Direct Link to Apply Here
ये भी पढ़ें- भारत में हर साल कितनी किताबें छपती हैं, देखिए टॉप 10 पब्लिशिंग देश कौन