IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025: आवेदन 6 सितंबर से शुरू, योग्यता और वैकेंसी

Published : Sep 05, 2025, 04:24 PM IST
IB MHA Security Assistant Recruitment 2025

सार

IB Security Assistant Bharti 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य कैंडिडेट 6 सितंबर 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता समेत जरूरी डिटेल्स।

IB MHA Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप 18 से 27 साल के बीच हैं और मैट्रिक पास हैं, तो यह अवसर आपके लिए है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 455 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2025 तक है।

Intelligence Bureau Recruitment के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट वैकेंसी के लिए आवेदन के योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा मोटर मैकेनिज्म का नॉलेज होना जरूरी है, यानी वाहन में छोटे-मोटे दोष को ठीक करने की क्षमता हो। आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल (28 सितंबर 2025 तक) है।

चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें-

  • टियर 1: 100 मार्क्स का पेपर, समय: 1 घंटा।
  • टियर 2: 50 मार्क्स का पेपर।
  • गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • बिना जवाब वाले प्रश्न पर कोई अंक नहीं मिलेगा।
  • Mark for Review चिह्नित प्रश्नों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
  • टियर 1 परीक्षा बड़े केंद्रों में कई शिफ्टों में आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवार अपनी पसंद के पांच शहरों में से किसी एक में परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।

आवेदन शुल्क कितना है?

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट वैकेंसी के लिए कैंडिडेट को तय एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं जबकि भर्ती प्रोसेस शुल्क 550 रुपए हैं। फीस पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- NHPC भर्ती 2025: नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन शुरू, देखिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

आईबी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • MHA की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर New Registration पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल भरें और अपना अकाउंट बनाएं।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन को सबमिट करें।

यह भर्ती सुरक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और पात्रता व नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक नीचे दिया गया है। आवेदन करने से पहले पूरी डिटेल अच्छी तरह से जरूर पढ़ें।

IB MHA Security Assistant Recruitment 2025 Detailed Notification Here

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सितंबर 2025 में खत्म हो रही है इन 10 बड़ी नौकरियों की रजिस्ट्रेशन डेट, समय रहते करें आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां