IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी: जानिए कितने सवाल आएंगे, नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

Published : Nov 25, 2025, 02:36 PM IST
IBPS Clerk Mains Admit Card 2025

सार

IBPS ने IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ibps.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए एग्जाम पेपर पैटर्न, नेगेटिव मार्किंग, जरूरी डॉक्यूमेंट समेत डिटेल।

IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 Out: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जो भी स्टूडेंट्स क्लर्क मेन्स परीक्षा (Customer Service Associate) देने वाले हैं, वे अब ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार IBPS ने एक अहम बात साफ कर दी है कि कैंडिडेट्स को परीक्षा वाले दिन पूरी प्रक्रिया में करीब 3 घंटे या उससे ज्यादा तक सेंटर पर रुकना पड़ सकता है, क्योंकि वेरिफिकेशन, डॉक्यूमेंट चेकिंग और अन्य औपचारिकताओं में अतिरिक्त समय लगेगा। इसलिए उम्मीदवारों को एग्जाम डे पर पहले से तैयारी करके निकलने की सलाह दी गई है। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 29 नवंबर और 2 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली है और एडमिट कार्ड 2 दिसंबर तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा। 

IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले ibps.in वेबसाइट ओपन करें।
  • होमपेज पर IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
  • सबमिट करने पर हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 Download link

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा एग्जाम पैटर्न: क्या आयेगा एग्जाम में?

  • पेपर में 155 सवाल होंगे।
  • कुल 200 मार्क्स का एग्जाम।
  • समय सीमा 120 मिनट।
  • पेपर के 4 सेक्शन होंगे। जिसमें-

जनरल, फाइनेंशियल अवेयरनेस: यानी रोजमर्रा की करंट न्यूज, बैंकिंग सेक्टर की जानकारी, इकोनॉमी से जुड़े बेसिक फैक्ट्स और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल।

जनरल इंग्लिश: इसमें बेसिक ग्रामर, वोकैबलरी, कंप्रीहेंशन और सेंटेस स्ट्रक्चर से जुड़े प्रश्न आते हैं।

रीजनिंग एबिलिटी: इसमें लॉजिकल थिंकिंग, जजल्स, सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन और माइंड बेस्ड सवाल शामिल होते हैं।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: मैथ्स वाला सेक्शन, जिसमें अर्थमेटिक, परसेंटेज, प्रॉफिट-लॉस, डीआई, सिंपलीफिकेशन और नंबर सिस्टम जैसे टॉपिक्स आते हैं।

नेगेटिव मार्किंग: गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 2025 कब से शुरू है? यहां देखें एडमिट कार्ड लिंक 

क्लर्क मेंस परीक्षा 2025: एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाना जरूरी है?

IBPS ने यह भी बताया है कि उम्मीदवारों को प्रीलिम्स कॉल लेटर की स्टांप्ड, ऑथेंटिकेटेड कॉपी, साथ में ID प्रूफ की स्टांप्ड कॉपी और मेन एग्जाम कॉल लेटर लेकर आना अनिवार्य है। इन्हें न लाने पर एंट्री में परेशानी हो सकती है। कैंडिडेट के लिए सभी अपडेट और नोटिफिकेशन IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- UPPBPB Home Guard Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए 41424 सरकारी पद, जानिए उम्र सीमा? 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं