
IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 Out: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जो भी स्टूडेंट्स क्लर्क मेन्स परीक्षा (Customer Service Associate) देने वाले हैं, वे अब ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार IBPS ने एक अहम बात साफ कर दी है कि कैंडिडेट्स को परीक्षा वाले दिन पूरी प्रक्रिया में करीब 3 घंटे या उससे ज्यादा तक सेंटर पर रुकना पड़ सकता है, क्योंकि वेरिफिकेशन, डॉक्यूमेंट चेकिंग और अन्य औपचारिकताओं में अतिरिक्त समय लगेगा। इसलिए उम्मीदवारों को एग्जाम डे पर पहले से तैयारी करके निकलने की सलाह दी गई है। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 29 नवंबर और 2 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली है और एडमिट कार्ड 2 दिसंबर तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा।
IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 Download link
जनरल, फाइनेंशियल अवेयरनेस: यानी रोजमर्रा की करंट न्यूज, बैंकिंग सेक्टर की जानकारी, इकोनॉमी से जुड़े बेसिक फैक्ट्स और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल।
जनरल इंग्लिश: इसमें बेसिक ग्रामर, वोकैबलरी, कंप्रीहेंशन और सेंटेस स्ट्रक्चर से जुड़े प्रश्न आते हैं।
रीजनिंग एबिलिटी: इसमें लॉजिकल थिंकिंग, जजल्स, सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन और माइंड बेस्ड सवाल शामिल होते हैं।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: मैथ्स वाला सेक्शन, जिसमें अर्थमेटिक, परसेंटेज, प्रॉफिट-लॉस, डीआई, सिंपलीफिकेशन और नंबर सिस्टम जैसे टॉपिक्स आते हैं।
नेगेटिव मार्किंग: गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 2025 कब से शुरू है? यहां देखें एडमिट कार्ड लिंक
IBPS ने यह भी बताया है कि उम्मीदवारों को प्रीलिम्स कॉल लेटर की स्टांप्ड, ऑथेंटिकेटेड कॉपी, साथ में ID प्रूफ की स्टांप्ड कॉपी और मेन एग्जाम कॉल लेटर लेकर आना अनिवार्य है। इन्हें न लाने पर एंट्री में परेशानी हो सकती है। कैंडिडेट के लिए सभी अपडेट और नोटिफिकेशन IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- UPPBPB Home Guard Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए 41424 सरकारी पद, जानिए उम्र सीमा?