
IBPS Clerk Prelims Result 2025 Date: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर अबतक आईबीपीएस की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जिन उम्मीदवारों ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (Clerk) की प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अपना स्कोरकार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस बार IBPS ने क्लर्क के पदों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले 10,270 वैकेंसी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13,533 पद कर दिया गया है। यानी अब ज्यादा उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का मौका रहेगा। जानिए IBPS Clerk Prelims परीक्षा 2025 कब हुई थी और रिजल्ट कहां-कैसे चेक कर सकते हैं?
IBPS क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टेस्ट थी, जिसे हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था। इसमें तीन प्रमुख सेक्शन शामिल थे, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी। हर सेक्शन के लिए अलग समय तय किया गया था। पास होने के लिए उम्मीदवारों को कट-ऑफ मार्क्स पार करने होंगे, ताकि वे मेन परीक्षा के लिए योग्य हो सकें।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी, रजिस्ट्रेशन कब से?
जब रिजल्ट जारी हो जाएगा, तो उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
जो उम्मीदवार IBPS Clerk Prelims 2025 में पास होंगे, वे आगे मेन परीक्षा यानी IBPS Clerk Mains 2025 में शामिल हो सकेंगे। मेन परीक्षा का शेड्यूल IBPS जल्द जारी करेगा।
ये भी पढ़ें- RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में 2569 वैकेंसी, कौन कर सकता है अप्लाई और सैलरी कितनी?