
RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) सहित कई टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए रेलवे में कुल 2569 पद भरे जाएंगे। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होगी। आगे पढ़ें इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2569 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें शामिल हैं-
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग यानी एससी, एसटी, ओबीसी आदि कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 पे स्केल 35,400, प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन 4 चरणों में किया जाएगा। जिसमें-
जनरल व अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए (CBT-1 में शामिल होने पर 400 रुपए वापस किए जाएंगे)। SC, ST, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, ईडब्लूएस, ओबीसी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए (CBT-1 में शामिल होने पर पूरी राशि वापस मिलेगी) हैं। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड यानी यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी, रजिस्ट्रेशन कब से?
ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2024 रिजर्व लिस्ट जारी: IAS, IPS समेत 114 उम्मीदवारों की सिफारिश, 94 जनरल कैटेगरी से