UPSC Reserve List PDF Download: यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में IAS, IPS, IFS समेत 114 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। जानें कैसे-कहां देखें पूरी लिस्ट।

UPSC CSE 2024 Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा 2024 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आयोग ने रिजर्व लिस्ट से कुल 114 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। इन उम्मीदवारों को IAS, IFS, IPS और ग्रुप A और ग्रुप B की अन्य केंद्रीय सेवाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चुना गया है। उम्मीदवार अपना नाम देखने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कितने उम्मीदवार किस कैटेगरी से चुने गए

UPSC द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, कुल 114 उम्मीदवारों में से 94 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, 5 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस से, 13 उम्मीदवार ओबीसी से और 1-1 उम्मीदवार एससी और एसटी कैटेगरी से हैं। आयोग ने कहा है कि इन सभी उम्मीदवारों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOP&T) द्वारा सीधे उनकी नियुक्ति से जुड़ी जानकारी भेजी जाएगी।

UPSC की ऑफिशियल नोटिस में क्या कहा गया?

यूपीएससी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मांगे जाने पर आयोग ने अब 114 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें 94 जनरल, 05 ईडब्ल्यूएस, 13 ओबीसी, 1 एससी और 1 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को DOP&T की ओर से सीधा सूचना भेजी जाएगी।

कब जारी हुआ था यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 मेन्स रिजल्ट

बता दें कि UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 मेन्स रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। उस समय आयोग ने कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना था। जबकि कुल रिक्त पदों की संख्या 1,129 थी। अब शेष बचे पदों को भरने के लिए रिजर्व लिस्ट से 114 उम्मीदवारों को चुना गया है।

ये भी पढ़ें- UPSC इंटरव्यू में टॉपर शक्ति दुबे से पूछा गया एक अजीब सवाल, जानें जवाब

UPSC CSE 2024 रिजर्व लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आपने भी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 दी थी, तो रिजर्व लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक 'Recommended candidates based on Civil Services (Main) Examination, 2024 reserve list' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक PDF फाइल खुलेगी।
  • इसमें अपना रोल नंबर खोजें।
  • चाहें तो इस लिस्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

UPSC CSE 2024 Reserve List Direct Link

आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आगे की प्रक्रिया और अन्य जरूरी निर्देशों के लिए नियमित रूप से UPSC की वेबसाइट चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- IAS हिमांशु गुप्ता ने बिना कोचिंग 3 बार पास की UPSC, पढ़ें चाय वाले के बेटे की सक्सेस स्टोरी