
IBPS PO Salary 2025: सरकारी बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे ज्यादातर कैंडिडेट की पहली पसंद PO यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर पद होती है। इस बार IBPS ने PO पोस्ट की 5,208 वैकेंसी निकाली है। IBPS PO परीक्षा के माध्यम से देश भर के करीब 11 सरकारी बैंकों में भर्तियां होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है? नहीं जानते तो जरूर पढ़ें। साथ ही जानें IBPS PO वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट, फीस और प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न की पूरी डिटेल।
IBPS PO परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट को PO पोस्ट पर मिलने वाली सैलरी जानकर जरूरी खुशी होगी और उन्हें बेहतर तैयारी के लिए मोटिवेशन भी मिलेगा। बता दें कि IBPS PO पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने शानदार वेतन के साथ-साथ कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें बेसिक पे 36,000 रुपए मंथली, DA, HRA, CCA, ट्रैवल अलाउंस, मेडिकल बेनिफिट्स सहित कुल सैलरी 52,000 रुपए से 55,000 रुपए तक पहुंच सकती है, हालांकि अलाउंसेज में पोस्टिंग के शहर के अनुसार अंतर हो सकता है। साथ ही प्रमोशन के बेहतर मौके और स्थिर करियर भी इस जॉब को बेहद आकर्षक बनाते हैं।
अगर आप भी IBPS PO की तैयारी कर रहे हैं और अबतक इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Success Tips: IAS नेहा ब्याडवाल से जानें कैसे सिर्फ 1 घंटे में धांसू हो सकती है UPSC की तैयारी
IBPS PO वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कैंटेगरी वाइज अलग-अलग आवदेन शुल्क भरना होगा। जिसमें SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 है। अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है। फीस पेमेंट ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।
IBPS PO के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5,208 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये पद देशभर के सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए हैं।
ये भी पढ़ें- XAT 2026: XLRI ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, पहले दिन आवेदन करने वालों को मिलेगा ये खास गिफ्ट
IBPS PO के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) होती है, जिसमें कुल 3 सेक्शन होते हैं- अंग्रेजी भाषा क्वेश्चन 30, मार्क्स 30 और समय 20 मिनट। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्वेश्चन 35, मार्क्स 35, समय 20 मिनट। रीजनिंग एबिलिटी क्वेश्चन 35, मार्क्स 35 और समय 20 मिनट। यह परीक्षा कुल 100 नंबर की होती है। नेगेटिव मार्किंग भी होती है, जिसमें हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास करेंगे, उन्हें मेन परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
IBPS PO भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में ऑफिसर बनना चाहते हैं। इसमें सैलरी, जॉब सिक्योरिटी, प्रमोशन और सरकारी सुविधाओं का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है।