
Rajasthan Police Constable Exam 2025 Date: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय में बनाए जाएंगे। ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में करीब सवा पांच लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान होने के बाद जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड, कहां-कैसे डाउनलोड करें पूरी डिटेल।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), ड्राइवर, आरएसी और आईटी (तकनीकी) पदों पर भर्ती होगी। जिसमें करीब 4 लाख अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी, ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए परीक्षा देंगे। वहीं, तकनीकी यानी IT पदों के लिए 1 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। कुल 5 लाख से अधिक अभर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। पदों की कुल संख्या 10,000 है।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 170 वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 जारी करने की डेट को लेकर अभी को कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है। जल्द ही इस बारे में पूरी डिटेल शेयर की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें- Success Tips: IAS नेहा ब्याडवाल से जानें कैसे सिर्फ 1 घंटे में धांसू हो सकती है UPSC की तैयारी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह एक सम्मानजक पद है जो करियर में स्थिरता के साथ प्रमोशन के मौके भी देता है। परीक्षा की डेट जारी होने के बाद कैंडिडेट फाइनल तैयारी में लग जाएं। किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।