Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित, जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड

Published : Jul 10, 2025, 03:23 PM ISTUpdated : Jul 10, 2025, 03:45 PM IST
Rajasthan Police Constable Exam 2025 Date

सार

Rajasthan Police Constable Exam 2025 Date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के डेट का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी, जिसमें पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड?

Rajasthan Police Constable Exam 2025 Date: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय में बनाए जाएंगे। ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में करीब सवा पांच लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान होने के बाद जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड, कहां-कैसे डाउनलोड करें पूरी डिटेल।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 वैकेंसी और पोस्ट डिटेल

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), ड्राइवर, आरएसी और आईटी (तकनीकी) पदों पर भर्ती होगी। जिसमें करीब 4 लाख अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी, ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए परीक्षा देंगे। वहीं, तकनीकी यानी IT पदों के लिए 1 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। कुल 5 लाख से अधिक अभर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। पदों की कुल संख्या 10,000 है।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 170 वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 कब आयेगा, कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 जारी करने की डेट को लेकर अभी को कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है। जल्द ही इस बारे में पूरी डिटेल शेयर की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं और इसपर क्लिक करें।
  • अब दिए गए स्थान पर अपना SSO आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा, इसे  डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- Success Tips: IAS नेहा ब्याडवाल से जानें कैसे सिर्फ 1 घंटे में धांसू हो सकती है UPSC की तैयारी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह एक सम्मानजक पद है जो करियर में स्थिरता के साथ प्रमोशन के मौके भी देता है। परीक्षा की डेट जारी होने के बाद कैंडिडेट फाइनल तैयारी में लग जाएं। किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?