ICAI CA Result 2025 Update: कब आयेगा सितंबर सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट? यहां देखिए डेट

Published : Oct 07, 2025, 02:27 PM IST
ICAI CA September Result 2025

सार

ICAI CA September Result 2025 Date: आईसीएआई जल्द ही सीए सितंबर एग्जाम रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर चेक कर सकते हैं। जानिए पासिंग क्राइटेरिया समेत डिटेल।

ICAI CA Result 2025 Date: सितंबर 2025 में हुए सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या सीए फाइनल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर के पहले हफ्ते में CA Result 2025 जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 6 नवंबर 2025 बताई जा रही है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही, रिजल्ट के साथ पास प्रतिशत और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।

कब हुई थी ICAI CA September 2025 परीक्षाएं?

ICAI ने इस साल सीए फाउंडेशन परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर को आयोजित की थी। वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 4 से 15 सितंबर के बीच हुई थी। सीए फाइनल परीक्षा की बात करें तो ये 3 से 14 सितंबर 2025 तक चली थी। वहीं जम्मू, पंजाब और नेपाल के काठमांडू में बाढ़ और विरोध प्रदर्शनों की वजह से कुछ परीक्षाएं टालनी पड़ी थीं। इन स्थगित परीक्षाओं को बाद में आयोजित किया गया था ताकि किसी उम्मीदवार का नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें- UPSC NDA 2 2025 रिजल्ट के बाद SSB इंटरव्यू कैसे होता है, इसमें कितने दिन लगते हैं?

कैसे चेक करें ICAI CA Result 2025

अगर आप जानना चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे देखें, तो नीचे दिए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले icai.org वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर CA September Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
  • सबमिट करें, अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पास होने के लिए कितने नंबर लाने जरूरी?

  • CA Foundation: हर पेपर में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 55% अंक लाने जरूरी हैं।
  • CA Intermediate: हर पेपर में 40% और ओवरऑल 50% अंक आवश्यक हैं।
  • दोनों शर्तें पूरी करने पर ही उम्मीदवार पास माना जाएगा।

जो उम्मीदवार सितंबर 2025 में हुए CA Exams में शामिल हुए थे, 6 नवंबर 2025 तक उनके रिजल्ट का इंतजार खत्म हो सकता है। रिजल्ट आते ही ICAI की वेबसाइट icai.org पर एक्टिव लिंक से स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 5 अरबपति और उनकी अनोखी सक्सेस जर्नी, जानिए कैसे बनाई बेहिसाब संपत्ति?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?