
NEET UG Round 3 Seat Matrix 2025: नीट यूजी 2025 में सफल कैंडिडेट जो एमसीसी काउंसलिंग के तीसरे राउंड में हिस्सा ले रहे हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने राउंड 3 के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों को और ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 139 नई सीटें राउंड 3 के सीट मैट्रिक्स में जोड़ी गई हैं। उम्मीदवार इन सीटों की पूरी लिस्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
तीसरे राउंड में जोड़ी गई 139 सीटें देश के 6 राज्यों में बांटी गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा सीटें दिल्ली (NCT) को मिली हैं। नीचे देखें स्टेटवाइज सीटों का पूरा ब्रेकअप-
इन नई सीटों को Round 3 Seat Matrix में शामिल कर दिया गया है, यानी अब उम्मीदवारों को अपने मनपसंद कॉलेज चुनने के लिए और विकल्प मिलेंगे ।
ये भी पढ़ें- JEE Mains 2026: रजिस्ट्रेशन की तारीख कब आएगी? अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी
अगर आप Round 3 के लिए रजिस्टर्ड हैं, तो सीट लिस्ट देखना बेहद आसान है-
NEET UG Round 3 Seat Matrix MCC Official Notice Link Here
इन नई सीटों के जुड़ने से उन स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी, जिन्हें अब तक सीट अलॉट नहीं हुई है। खासतौर पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों में मेडिकल एडमिशन की रेस काफी टफ होती है, ऐसे में अतिरिक्त सीटें छात्रों के लिए एक बड़ा मौका हैं। जो उम्मीदवार पिछले राउंड्स में वेटिंग लिस्ट में थे, उनके पास अब एडमिशन पाने की संभावना बढ़ गई है। अगर आप NEET UG Counselling 2025 Round 3 में शामिल हैं, तो देरी किए बिना MCC की वेबसाइट पर जाकर Added Seats List और सीट अलॉटमेंट अपडेट जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें- MBBS के बाद मेडिकल ऑफिसर कैसे बनें, कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी जरूरी