ICSE, ISC Result Rechecking 2025: नंबर कम आए? इन 3 तरीकों से सुधारें अपना स्कोर, डिटेल प्रोसेस

Published : Apr 30, 2025, 02:13 PM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 02:15 PM IST
ICSE ISC Results Rechecking 2025

सार

CISCE ICSE ISC result 2025 Rechecking: CISCE 10वीं-12वीं के नंबर से खुश नहीं, तो अभी भी आपके पास रीचेकिंग, री-इवैल्युएशन और इम्प्रूवमेंट एग्जाम का मौका है। जानें आवेदन प्रक्रिया, फीस और जरूरी जानकारी।

ICSE, ISC Results Rechecking, Re-evaluation 2025: ICSE और ISC 2025 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और हजारों छात्र अब अपने अंकों को लेकर अलग-अलग भावनाओं से गुजर रहे हैं। कोई उम्मीद से कम नंबर आने से निराश है तो कोई एक-दो अंकों की कमी से बेहतर कॉलेज या स्ट्रीम पाने से चूक सकता है। ऐसे में आपके पास एक और मौका है Rechecking, Re-evaluation और Improvement Exam का। अगर आपको लगता है कि आपकी आंसरशीट की जांच में कोई गलती हुई है या आप अपने मार्क्स को सुधारना चाहते हैं, तो CISCE बोर्ड ने इसके लिए पूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानिए ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) के छात्र किस तरह से रिचेकिंग, री-इवैल्युएशन या इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानें कब से फॉर्म भरना शुरू होगा, कितनी फीस लगेगी, किन-किन विषयों में आप अप्लाई कर सकते हैं और किन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

ICSE, ISC Results 2025: अपने नंबर से संतुष्ट नहीं तो आपके पास हैं ये तीन ऑप्शन

रिजल्ट आने के बाद अगर आपको अपने मार्क्स पर भरोसा नहीं हो रहा या लगता है कि मेहनत के हिसाब से नंबर कम मिले हैं, तो ICSE और ISC बोर्ड आपके लिए तीन बेहतरीन रास्ते देता है-

  • रिचेकिंग (Rechecking)- इसमें नंबरों की गिनती दोबारा की जाती है।
  • री-इवैल्युएशन (Re-evaluation)- इसमें आंसर शीट दोबारा जांची जाती है (सिर्फ ISC क्लास 12 के लिए)।
  • इम्प्रूवमेंट एग्जाम (Improvement Exam)- इसमें आप दोबारा परीक्षा देकर अपने नंबर सुधार सकते हैं।

ICSE, ISC Results 2025: रिचेकिंग क्या होती है?

रिचेकिंग का मतलब है कि आपकी आंसर शीट में जो नंबर दिए गए हैं, वो सही तरीके से जोड़े और रिकॉर्ड किए गए हैं या नहीं, इसकी जांच। इसमें आंसर को दोबारा नहीं जांचा जाता। सिर्फ टोटल और मार्किंग एंट्री की वैरिफिकेशन होती है।

ICSE, ISC स्टूडेंट्स रिचेकिंग के लिए कैसे करें आवेदन, फीस कितनी?

  • रिचेकिंग के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।
  • लॉगिन करें और उन सब्जेक्ट्स को चुनें जिनकी रिचेकिंग करानी है।
  • फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
  • रिचेकिंग के लिए एप्लीकेशन फीस  ICSE (क्लास 10) ₹1000 प्रति विषय और ISC (क्लास 12) ₹1000 प्रति विषय है।

ICSE, ISC Results 2025: री-इवैल्युएशन किसके लिए है?

ICSE, ISC Results 2025 री-इवैल्युएशन का ऑप्शन सिर्फ ISC यानी 12वीं क्लास के छात्रों के लिए है। इसमें आंसर शीट को एक्सपर्ट्स द्वारा दोबारा जांचा जाता है। यानी असल में मार्क्स बदल भी सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद री-इवैल्युएशन के लिए कुछ ही दिन के लिए ये विंडो खुली रहती है। इसलिए CISCE की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ICSE, ISC Results 2025 इम्प्रूवमेंट एग्जाम: नंबर बढ़ाने का दूसरा मौका

अगर आप किसी विषय में फेल हो गए हैं या पास तो हो गए लेकिन नंबर और बेहतर करना चाहते हैं, तो इम्प्रूवमेंट एग्जाम आपके लिए है। इम्प्रूवमेंट एग्जाम वे छात्र दे सकते हैं, जो छात्र एक या एक से ज्यादा विषयों में फेल हो गए हैं या फिर पास तो हैं, लेकिन मार्क्स सुधारना चाहते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं। “Improvement Exam” लिंक पर क्लिक करें। सब्जेक्ट चुनें और फीस भरें। एप्लिकेशन डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रखें। इम्प्रूवमेंट एग्जाम जुलाई 2025 में आयोजित किया जाएगा। इसकी डेट और बाकी डिटेल्स CISCE की वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी। अगर आपको लगता है कि आपके मार्क्स आपकी मेहनत के हिसाब से नहीं आए, तो परेशान मत हों। CISCE ने हर स्टूडेंट के लिए फेयर चांस रखा है बस सही समय पर सही कदम उठाएं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?